SBI बैंक से लगभग 32 लाख रुपए की धोखाधडी करने वाला फरार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार l

देहरादून : वर्ष 2012 मे स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) शाखा जीएमएस रोड देहरादून से कार ऋण लेने हेतु फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखो रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग प्रकरण मे 06 मुकदमे माह नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए । समस्त प्रकरण की विवेचना मे ज्ञात हुआ कि शुभ प्रीमियर, धर्मपुर, देहरादून से फर्जी कोटेशन तैयार कर के.वाई.सी फॉर्म के साथ अन्य कूटरचित दस्तावेज बैंक में जमा कर 06 कार ऋण क्रमशः रू 560120/-, रू 400000/-, रू 560120/-, रू 614815/-, रू 560120/-, रू 500000/- प्राप्त कर कुल रू 3195175/- रूपये की धनराशि को हडप लिया गया है । प्रकरण मे 02 अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी दीपनगर कालोनी, देहरादून तथा प्रदीप सकलानी पुत्र भूदेव सकलानी निवासी टिहरी गढवाल की मुख्य भूमिका प्रकाश मे आई, जिनके द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को कार दिलाने के नाम पर कार की फर्जी कोटेशन व दस्तावेज बैंक मे प्रस्तुत कर कार ऋण को प्राप्त किया गया तथा कोई भी कार विक्रय नही की गई । अभियुक्त कृपाल सिंह को माह फरवरी 2020 मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा अभियुक्त प्रदीप सकलानी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासो के उपरान्त भी वह लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त प्रदीप सकलानी इसी प्रकार की धोखाधडी मे थाना नेहरू कालोनी से वर्ष 2017 मे डेढ दर्जन से अधिक मुकदमो मे जेल गया था तथा वर्ष 2019 मे जमानत पर छूटने के बाद फरार चल रहा था।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन व पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस प्रणाली की मदद से लगभग 09 माह से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त प्रदीप सकलानी उपरोक्त को देर रात्रि मे दीपनगर कालोनी नेहरू कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराध का तरीका

फर्जी कोटेशन लेटर जारी कर बैंक से ड्राफ्ट प्राप्त कर वाहन की फर्जी आर0सी0 आदि कागज बैंक मे जमा कर बिना वाहन दिये ही ऋण की धनराशि हड़प लेना ।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त – प्रदीप सकलानी पुत्र भूदेव सकलानी हाल निवासी C/0 बांके सिंह नेगी, निकट शनि मंदिर, रेलवे कालोनी, दीप नगर, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून मूल-निवासी पुजार गांव पो0ओ0 सत्ययो, थाना चम्बा, टिहरी गढवाल, उम्र 36 वर्ष

अभियुक्त को थाना बसंत विहार पर दर्ज निम्न अभियोगो मे गिरफ्तार किया गया है
1- मु0अ0सं0 143/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

2- मु0अ0सं0 144/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

3- मु0अ0सं0 145/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

4- मु0अ0सं0 146/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

5- मु0अ0सं0 147/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

6- मु0अ0सं0 148/19 धारा 420/467/468/471/120 B IPC

पुलिस टीम

1- उ0नि0 नरेन्द्र पुरी, थाना बसंत विहार
2- उ0नि0 पंकज महिपाल
3- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
4- कानि0 राहुल धारीवाल
5- कानि0 प्रवेश कुमार
6- कानि0 प्रमोद कुमार, SOG देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed