होर्डिंग पर टिकट की दावेदारी न दिखाएं कार्यकर्ता : मुख्यमंत्री।

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है। संगठन मौजूदा विधायकों की समीक्षा करते हुए टिकट वितरण पर विचार करेगा, लेकिन फिलहाल स्पष्ट कह दिया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता होर्डिंग आदि में अपने विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक लिखकर टिकट के लिए अपनी दावेदारी न दिखाए।

विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने के बाद मंगलवार शाम को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक लोकभवन में हुई। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय सहित पार्टी विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल थे।

साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर रहा है तो उसके लिए प्रक्रिया अपनाए। शुभकामनाओं आदि के होर्डिंग-बैनर पर अपने नाम को भावी प्रत्याशी बताना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed