हरियाणा मारका शराब के साथ शराब तस्कर अल्टो कार सहित गिरफ्तार l
देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया
इसी क्रम में दिनांक 12.3. 19 को मुझे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर *महेश जोशी* द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में चेकिंग हेतु अलग अलग स्थानों पर रवाना किया गया गठित टीम द्वारा कैनाल रोड सहारनपुर बस अड्डा के पास विकास नगर से अभियुक्त अंकित पुत्र रामानंद निवासी चिरंजीवी पुर थाना विकासनगर देहरादून को 58 बोतल अंग्रेजी एवं 26 बोतल देसी शराब व एक अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद अवैध शराब के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 60/ 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त अंकित एक शातिर शराब तस्कर है जो हरियाणा से सस्ती कीमतों पर शराब खरीदकर विकास नगर, सहसपुर, सेलाकुई एवं इसके आसपास की क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचता है गिरफ्तार अभियुक्त अंकित को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
*नाम पता अभियुक्त*
अंकित पुत्र रामानंद निवासी चिरंजीव पुर थाना विकासनगर देहरादून
*बरामदगी*
1) 12 बोतल मैकडॉवेल (हरियाणा मार्क )
2) 19 बोतल रॉयल स्टैग (हरियाणा मार्ग )
3) 17 बोतल पार्टी स्पेशल (हरियाणा मार्क )
4) 26 बोतल संतरा (हिमाचल मार्क)
5) एक अल्टो कार
*अपराध का तरीका*
अभियुक्त शातिर शराब तस्कर है जो हरियाणा हिमाचल से सस्ते दामों पर शराब लाकर विकास नगर, सहसपुर, सेलाकुई तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचता है
*पुलिस टीम*
1) उप निरीक्षक दीपक मैथानी- चौकी प्रभारी बाजार
2) उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
3)-कॉन्स्टेबल अब्बल
4) कॉन्स्टेबल संदीप
*आपराधिक इतिहास*
अभीo अंकित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अभी तक एनडीपीएस एक्ट -3 जुआ अधिनियम – 6 आबकारी अधिनियम -3 और शस्त्र अधिनियम – 4 कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है नशा एवं जुए के विरुद्ध थाना विकासनगर का अभियान जारी है*
रिपोर्टर : इकरार कुरैशी l