हरिद्वार में शौचालय संचालकों की गुंडागर्दी तीर्थयात्रियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हरिद्वार में शौचालय संचालकों की गुंडागर्दी तीर्थयात्रियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत पंतदीप पार्किंग में शनिवार की शाम देहरादून से स्नान के लिए आये परिवार को सुलभ शौचालय कमियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा हैं कि सुलभ शौचालय संचालक के साथ पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोप हैं कि सुलभ शौचालय संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डण्डों से परिवार पर हमला बोल दिया। मामला रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस तक पहुंचा। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन मारपीट वाला वीडियों किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मीडिया के संज्ञान में आते ही पोर्टल पर खबर चलते ही एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उनके आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि रविवार की सुबह से ही सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पन्त दीप पार्किंग का हैं। जब सोशल मीडिया में वायरल मारपीट के वीडियो के संबंध में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में जारी वीडियो पंतदीप पार्किंग का ही है। घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून का एक परिवार कार से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचा था। जिन्होंने अपनी अपनी कार पंत दीप पार्किंग में पार्क की थी, जहां पर परिवार के कुछ लोग सुलभ शौचालय गए थे, जहां पैसों को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि शुलभ शौचालय संचालक व अन्य लोगो ने देहरादून के परिवार के साथ मारपीट की गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, दोनों पक्षों को रोड़ी बेलवाला चौकी ले जाया गया। जहां पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताते चलें कि पंतदीप पार्किंग में यात्रियों के साथ मारपीट का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी कई बार यात्रियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इस तरह की यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाओं पर कोई गम्भीरता ना दिखाते हुए कोई सख्त एक्शन मारपीट करने वालों के खिलाफ नहीं लिया जा सका है। पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं को लेकर अपने स्तर से मारपीट करने वालो पर एक्शन न लेना, मारपीट करने वालों के हौंसलों को बढ़ा रहा है, अगर पुलिस ने समय रहते कोई एक्शन ऐसे लोगों के खिलाफ नही लिया तो भविष्य में बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। बताया जा रहा हैं कि जब वायरल वीडियों की खबर पोर्टल पर चली तो एसएसपी ने खबर का संज्ञान लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस को तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये। जिसपर कोतवाली नगर पुलिस ने देहरादून परिवार के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों पवन पुत्र रामपाल निवासी सुखी नदी इंद्रा बस्ती विकास कालोनी भूपतवाला हरिद्वार, मनोज पुत्र बनवारी लाल निवासी कशेरवा कलां थाना शामली यूपी, नंदकिशोर पुत्र दुलारचंद निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार और राजू पुत्र मलखान सिंह निवासी शिवगढ़ भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने क्षेत्र में शांतिभंग में चालान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *