सैन्यधाम के शिलान्यास के अवसर पर गणेश जोशी ने दिखाई अपनी ताकत

    सैन्यधाम के शिलान्यास के अवसर पर गणेश जोशी ने दिखाई अपनी ताकत

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज पुरकुल में हुए सैन्यधाम के शिलान्यास समारोह में अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहने को यह एक नॉन पोलिटिकल कार्यक्रम था लेकिन चुनावों से एन पहले हुए इस आयोजन से गणेश जोशी ने अपने कद का अहसास केंद्र और राज्य की सरकारों के साथ संगठन को कराने में देर नहीं लगाई।

पीएम मोदी की रैली की तर्ज पर ही इस शिलान्यास समारोह को मंत्री एवं उनकी कोर टीम ने भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्थिति ये रही कि 11 बजे के नियत समय से पहले ही लोगों ने पुरकुल जैसे शहर के दुरस्त इलाके का रुख करना शुरु कर दिया था। लगा मानो आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम होने जा रहा हो। जाखन से ही लगी वाहनों की भीड़ ये बताने को काफी थी कि गणेश का जलवा बरकरार है। भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार कुर्सियां लगवाई गई थी जो कि सभा शुरू होने पर फुल भर गई थी। जबकि हजारों लोगों ने खड़े होकर यह कार्यक्रम देखा।


कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई। पार्किंग के अलावा जगह जगह पर पानी की बोतलें रखने के साथ ही हजारों लोगों के खानपान का बढ़िया इंतजाम किया गया। सबसे बड़ी बात ये की खुद गणेश जोशी की बेटी नेहा जोशी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह कार्यक्रम से लौटती बसों, वाहनों आदि में सवार लोगों से दौड़ते दौड़ते पूछते नजर आयी की उन्होंने भोजन किया या नहीं।

वहीं, जिस अंदाज में गणेश जोशी ने अब तक कांग्रेस की ओर से अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी गोदावरी थापली के क्षेत्र में उन्हें ललकारा उससे कांग्रेसियों की नींद उड़ना लाजिमी है। गणेश इस सीट पर फिलहाल तो अजेय दिख रहे हैं। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर इस बार भी जोशी के सामने गोदावरी थापली या वयोवृद्ध नेता जोत सिंह गुनसोला को मैदान।में उतारने की तैयारी हो सकती है लेकिन जोशी के सामने कोई टिकता हुआ नहीं दिख रहा।इधर के दिनों में युवा व क्षेत्रीय पार्षद सुमेंदर वोहरा भी कुछ दमखम दिखाने में जुटे हैं लेकिन गणेश के विशालकाय होते कद के आगे सभी कांग्रेसियों के लिये इस सीट पर भीषण मंथन का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed