सीटू ने 108 कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर सरकार की आलोचना की l

देहरादून : 108 कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर सीटू ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की तथा सरकार को चेतावनी दी है कि गिरफ्तार किए गए सभी कर्मचारियों को बिना शर्त रिहा कर नौकरी पर बहाल किया जाए l

सीटू के उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य व राज्य आंदोलनकारी शेर सिंह राणा ने कहा कि सीटू 108 कर्मचारियों की मांग का समर्थन करती है, सरकार ने बिना नोटिस के 717 कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाना श्रम कानून का घोर उल्लंघन है l

इस सरकार ने पूर्व वाली कंपनी के स्थान पर दूसरी कंपनी को बदल कर, साजिश के तहत यह कार्य किया है, इस मजदूर विरोधी सरकार ने अपने चाहते को लाभ पहुंचाने की नीयत से 717 कर्मचारियों को हटाने का षडयंत्र रचा है, तथा इनके परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है यह सरकार श्रमिक विरोधी है, सीटू इस सरकार की सभी श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करती है l

दूसरी तरफ सीटू ने बीएमएस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है कि भारतीय मजदूर संघ भाजपा का ही श्रमिक संगठन है तथा एक षड्यंत्र के तहत 108 के आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच घुसपैठ बनाए हुआ है क्योंकि सरकार के विरोध में बीएमएस आंदोलन कभी नहीं चाहती, क्योंकि मजदूर संघ श्रमिकों की संयुक्त लड़ाई में हमेशा भाजपा सरकार के पक्ष में रही है, इसी षड्यंत्र के तहत दूसरी तरफ आंदोलन रत कर्मचारियों को गिरफ्तार कराया है की गिरफ्तारी के भय से आंदोलन टूट जाए l
सीटू ने राज्य सरकार को चेतावनी देतेेेे हुए कहा है कि यदि समय रहते हुए बिना वजह हटाए गए कर्मचारियों को नौकरी पर वापस नहीं लेती तो इसके गंभीर परिणाम होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed