संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया : बसपा l
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी 15 गांधी रोड पर पार्टी कार्यालय पर 71 वें संविधान दिवस पर जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया l
जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, इस मौके पर जिला प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में 2 साल 11 महीने 18 दिन में संविधान तैयार कर भारत सरकार को 26 नवंबर 1949 को सौंपा था l
जिन्होंने कहा कि किसी देश के संविधान की सफलता उसके नागरिकों व संविधान को चलाने वालों के चरित्र व उनकी नियत पर निर्भर करता है, और उन्होंने आगे कहा कि संविधान चाहे जितना अच्छा क्यों ना हो उसे चलाने वालों में संविधान के मूल्य के प्रति संपूर्ण उसे लागू करने का जज्बा नहीं है तो वह निर्जीव अक्षर का समूह मात्र बना रहेगा, इसके उलट यादी संविधान में कोई कमी रह गई तो उसके पालन करने वाले लोग संविधान में निष्ठा रखने वाले लोग उन कमियों को पूरा जीवित समाज का निर्माण कर लेंगे l
पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को शत-शत नमन कर गोष्टी की जिसमें मौजूद खुशीराम, अब्दुल मलिक, कुमार सेन, विजय मंडल, सुंदरलाल, वीके कटारिया, तेजपाल सिंह, शकील मंसूरी, आबिद मलिक, श्यामलाल, देशराज, आदि लोग मौजूद थे l