शिक्षा विभाग में आया भूचाल बीएसए ने 27 शिक्षकों की की सेवा समाप्त I

सहारनपुर : बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रमेन्द्र कुमार सिंह ने जिले में विभिन्न अनियमितताओं में लिप्त शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह ने मगंलवार को कड़ा फैसला लेते हुए 27 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे निम्न अध्यापक व अध्यापिकाओं उनकी सेवा पंजिका में अंकित पते पर विभिन्न पत्राकों द्वारा निर्गत नोटिस के उपरांत भी ( अध्यापक व अध्यापिकाओं ) उनके द्वारा नोटिस का जवाब न दिये जाने तथा कार्यालय में संपर्क ना किए जाने पर कार्यालय के पत्रांक 28254-55 दिनांक 31/01/2019 विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति के माध्यम से अंतिम बार अवगत कराये जाने के बावजूद इसके भी तीन दिन के भीतर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए इस आशय से निर्देशित किया गया था। आदेश पत्रांक में कहा गया था। कि अनुपस्थित अध्यापक के कार्यालय में तय समय में उपस्थित न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बीएसए के अवगत कराने के बावजूद भी अध्यापक व अध्यापिकाओं की ओर से कोई प्रक्रिया ना मिलने के एवज में इसी के मद्देनजर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने कड़ा फैसला लिया है । बीएसए ने जिन 27 शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है उनमें,,राजलक्ष्मी अग्रवाल,( विधालय फिराहेडी ) बलियाखेड़ी,= रीना सिंह ( विद्यालय गणेशपुर नंबर दो) मुजफ्फराबाद,= शिवानी चौधरी ( विधालय कुरड़ी खेड़ा नंबर दो ) मुजफ्फराबाद,= शिवानी चौधरी कुरड़ी खेड़ा नंबर 2* *मुजफ्फराबाद,, सुनीता सिंगल भागूवाला मुजफ्फराबाद,, प्रीति सैनी कलसिया मुजफ्फराबाद,, राजीव कंबोज शेखुपुरा* *मुजफ्फराबाद ,,पारुल जैन संगमोर सरसावा,, रजनी रानी सरसावा नंबर 1 सरसावा,, मोनिका जैन सिकरी खुर्द सरसावा,,, सरिता चौधरी नंदपुर रामपुर मनिहारान,,, छवि चढ़ाव नकुड,, रूपा सैनी मानकपुर नकुड,,संजीव कुमार हंग वाली ननौता,, पवित्री फतेहपुर ननौता,, उषा रानी जम्बूगढ़ ननौता,, शैली शर्मा कातला ननौता,,नीरज पवार बड़गांव नंबर दो ननौता,, ज्योति रावत हरिपुर नंबर 1 सडोली कदीम,, अनु बेहट नंबर 3 सडोली कदीम,,प्रीति वर्मा फतेहपुर गुर्जर बलिया खेड़ी,,, अर्चना ग्वालिरा बलिया खेड़ी, अमित कुमार नगली मेहनाज नागल,, राशि त्यागी मियानगी रामपुर मनिहारान,, श्रद्धा शर्मा रसूलपुर कला मुजफ्फराबाद,, अनिल कुमार रायपुर नंबर 1 सडोली कदीम,, अंशु कामरा संसारपुर मुजफ्फराबाद,,बबीता बिहारीगढ़ मुजफ्फराबाद,, आपको बता दें जिस तरह से विद्यालयों में अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की अनिमितताएं बरती जा रही है उसी तरह से अपने हस्बे आदतन बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह के कड़े रुख के चलते अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *