देहरादून। शनि सेना सेवा समिति पिछले १२ दिनों से दून हॉस्पिटल , कोरोनेशन हॉस्पिटल, सुभारती हॉस्पिटल प्रेमनगर एवं इन्दिरेश हॉस्पिटल पटेल नगर में मरीज के तीमारदारो को खाना, भोजन के पैकेट, फल, पानी की बोतलें वितरित कीं। आज लगभग कुल ४०० पैकेटकी सेवा प्रदान की गयी है. ये समिति पिछले कई वर्षो से हर साल एक विशाल जागरण एवं भंडारा कराती रही है, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते जागरण तो नहीं हो पाया लेकिन इन्होने भंडारा का आयोजन किया था और उसके कुछ समय पश्चात् ही जैसे ही इनको अहसास हुआ की लॉक डाउन के चलते बीमार के तीमारदारो को इस दिक्कत का सामना करना पद सकता है तो तुरंत सभी सदस्यों ने इस सेवा का शुभारंभ कर दिया इसका जिम्मा रामकुमार गुप्ता, केवल भाई, दिनेश तिवारी , आशु ग्रोवेर एवं सभी साथी मिल कर कर रहे है
इन्ही के सहयोगी अमित गर्ग (ॐ कलर क्रिएशन) एवं अरविन्द गुप्ता, दून क्लब ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ वालो ने सभी की सहमती से आज डिस्पोजेबल सनितिज़ेर के sache एवं बी काम्प्लेक्स की टेबलेट्स इम्युनिटी बढ़ने के लिए भी सभी जरूरत मंदों को मुहैय्या करवाई एवं अपने साथियों के साथ मिल कर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर भी जरूरत मंदों तक पहुचाये जा रहे है.
इन्ही की सहयोगी संस्था MAHYA ब्लड एवं प्लाज्मा डोनेट करवाती है इन्होने अपने कांटेक्ट से जाने कितने लोगो की प्लाज्मा डोनेट करवा कर जान बचाई है जिसका संचालन यति गुप्ता अपने सभी सहयोगी के साथ करती है यह संस्था केवल देहरादन में ही नहीं वर्ण पुरे भारत वर्ष में अपने सहयोगियों के साथ इस काम को कर रही है. पंकज वर्मा ने व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद लोगों का सत्यापन किया और इस मिशन में मदद की, समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविद के नियमों का पालन किया गया।
इन सबने मिल कर आज २० ऑक्सीजन सिलिंडर फ्लो मीटर के साथ एक जीरकपुर की फैक्ट्री को भी आर्डर कर दिया है जो जल्द आते हो समाज की सेवा में लगा दिया जायेगा