ब्रेकिंग न्यूज़ : विवादित बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को किया गिरफ्तार I

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बस विवाद को लेकर किए गए विवादित ट्वीट के बाद पुलिस ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पूनिया को गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, आज उनकी पेशी होगी, हरियाणा के करनाल के मधुबन थाने में पंकज पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था I

हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने यूपी में कांग्रेस के 1000 बसों पर चल रहे विवाद पर ट्वीट किया था, पूनिया ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ को लेकर कई विवादित ट्वीट किए थे l

सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल के बाद पूनिया ने अपने ट्वीट के लिए खेद जताया और पोस्ट डिलीट कर दिया, पंकज पूनिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के भी सदस्य है, उनके इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर पूनिया को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी l

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की तरफ से कामगारों के लिए यूपी सरकार को एक हजार बसों की सूची भेजी थी, यूपी सरकार का दावा है कि सूची का परीक्षण कराने में बसों के साथ ही ऑटो, कार, एंबुलेंस और डीसीएम आदि के नंबर मिले है, तमाम वाहन अनफिट है l

मंगलवार देर रात मामले में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई, इस मामले पर कांग्रेस नेता पूनिया ने विवादित ट्वीट किया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed