विभिन्न मागों को लेकर जेसीए एवं आयकर कर्मचारी महासंघ द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन।

देहरादून : जेसीए बैनर के अंतर्गत आयकर राजपत्रित अधिकारी एवं आयकर कर्मचारी महासंघ देहरादून द्वारा मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय 13A सुभाष रोड देहरादून पर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली से मांग की गई है कि वह जेसीए से वार्ता कर यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान करें।

जेसीए द्वारा मांगे निम्न प्रकार है….

1- समिति द्वारा प्रस्तुत कैडर रिव्यू एंड रिस्ट्रक्चरिंग 2018 की रिपोर्ट के अनुमोदन के लिए यथाशीघ्र उपयुक्त प्राधिकारी को भेजा जाए।

2- आईटीओ और उसके नीचे संवर्ग के पदों पर पदोन्नति के लिए लंबित डीपीसी आयोजित करने के लिए सभी सीसीए को आवश्यक स्पष्टीकरण निर्देश जारी किया जाए।

3- 1/1/2010 से 2014 बेच के प्रोमोटी एसीआईटी को तत्काल एसटीएस 2015 – 16 बैच के नियमितीकरण पदोन्नति आदेश जारी करना और यूपीएससी को 2016 17 18 के लिए डीपीसी को नियमित करने का प्रस्ताव भेजना और वर्ष 2019 एवं 20 के लिए आईटीओ से एसडीआईटी के लिए तत्काल डीपीसी करना।

4- विभागीय विसंगति समिति की सिफारिश के अनुसार आईबी और सीबीआई के निरीक्षकों के साथ आयकर निरीक्षकों और आईटीओ के वेतन की विसंगतियों को ठीक करने के लिए हस्तक्षेप करना।

5- मौजूदा कर्मचारियों के लिए निवास अवधि में संरक्षण क्लोज प्रदान करने वाले लंबित भर्ती नियमों की अधिसूचना बड़े रिक्त पदों को भरना।

6- प्रधान ए ओ 21 स्वीकृत पदों को भरने के लिए पदोन्नति के लिए डीपीसी आयोजित करते हुए आईटीओ के संवर्ग में ठहराव को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाया जाए।

7- कैट की प्रिंसिपल बैच के निर्णय का कार्यवान करते हुए 1 जनवरी 2006 से निरीक्षक ए ओ /पीएस के वेतन को पुनः निर्धारित करते हुए वेतन 6500 से 7450 नियमित करना और निरीक्षकों आईटीओ के संदर्भ में 1/1/1996 से नेशनल पे फिक्सेशन के न्यायिक आदेश का क्रिया क्रिया व्यान करना।

8- सी एस एस एस संवर्ग के अधिकारियों को विभाग के पी एस सीनियर पी एस कैडर के लिए वेतन समानता प्रदान करना चाहिए।

9- नए फेसलेस मूल्यांकन समय में निरीक्षकों ए ओ पीएस सीनियर पीएस को लैपटॉप प्रदान करना चाहिए।

10- 19 जून 2018 के डीओपीटी के ओ एम के अनुसार ओवरटाइम भत्ता प्राप्त करने के लिए पदों की पहचान करना।

11- सीबीएसई द्वारा सीबीएसई 2020 की अंशकालिक आकाश मिक मजदूरों नियमितीकरण योजना के निर्माण के माध्यम से कैजुअल श्रमिकों को नियमित करना।

12- विभाग के किसी भी मुख्य कार्य की आउटसोर्सिंग को रोकना तथा से लैस मूल्यांकन में किसी भी पद की कमी और किसी भी क्षेत्र के कार्यालयों के गैर अनमूलन या खाते में कमी नहीं करना।

13- मौजूदा कैडर की पदोन्नति हेतु वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए अनुकंपा के आधार पर अंतर प्रभारी स्थानांतरण जारी रखना।

14- स्थानांतरण और पोस्टिंग नीति 2010 विशेष रूप से पदोन्नति पर अनिवार्य स्थानांतरण में जरूरी संशोधन की आवश्यकता और साथ ही फेसलेस मूल्यांकन की शुरुआत को देखते हुए आईटीओ कैडरों में पारंपारिक स्थानांतरण के लिए अनुरोध को विचारशील एवं उदार विचार की आवश्यकता है।

जेसीए के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा सभी माने नहीं मानी गई तो समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया जाएगा किसी भी आधिकारिक बैठक में भाग नहीं लिया जाएगा किसी भी प्रकार के स्टेटमेंट हार्दिक संसदीय प्रश्नों के उत्तर को छोड़कर नहीं दिए जाएंगे एवं किसी भी प्रकार की काल्पनिक कलबाधित अवधि को नहीं माना जाएगा।

इस दौरान कामरेड आरसी नैनवाल अध्यक्ष, कामरेड बीपीएस रौतेला सचिव, आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ देहरादून एवं कामरेड दलवीर सिंह पुंडीर अध्यक्ष, कामरेड वीरेंद्र कुमार सचिव, आयकर कर्मचारी महासंघ देहरादून वैभव विकास गोविल, हुकुम सिंह, एसएस कुटियाल, इंद्रजीत, हर्षवर्धन कुमार, डीएस नेगी, सुशील दीक्षित, वीरेंद्र कुमार मीणा, मीना बिष्ट, नीलम, यतेंद्र सिंह, जॉनी नेगी, मनीष जोशी, मयंक श्रीवास्तव, शिव शरण गौतम, अलका भटनागर, स्वाति भंडारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed