विभिन्न कॉलेजों के छात्रों द्वारा ग्राम छरबा में सर्वे I
देहरादून : दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर देहरादून के सहयोग से विभिन्न कॉलेजों के छात्रों द्वारा ग्राम छरबा में किए जा रहे सर्वे का प्रथम चरण यहां दिनांक 11 मार्च 2019 को पूर्ण हो गया इस सर्वे मे अल्पाइन कॉलेज नंदा की चौकी प्रेम नगर देहरादून से आए हिंदुस्तान के सिक्किम अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा बिहार के छात्रों द्वारा ग्राम छरबा में रूरल सर्वे किया गया छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की खेती करने वाले किसानों के घरों में जाकर उन से प्रश्न पूछे गए और उनकी समस्याएं सुनी I
विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी ग्राम सभा में की जैसे उनके द्वारा उन्नत किसान बहादुर सिंह खरे के खेतों का सर्वेक्षण किया गया कहीं किसानों से बातचीत की गई और बच्चों के द्वारा खेती किए जाने के बारे में बहुत सी जानकारियां ग्रामीणों से सांझा की ग्रामीणों ने रूरल सर्वे करने वाले छात्रों का गांव में पुरजोर तरीके से स्वागत किया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए कुछ बच्चों को हिंदी प्रॉब्लम थी लेकिन किसानों के हाव-भाव और यहां की शिक्षा का स्तर ऊंचा होने के कारण वह किसानों की बातों को समझ पाए और हमारे उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हुए छात्रों ने ग्रामसभा ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी को उनके कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी और छरबा गांव भूरी भूरी प्रशंसा की छात्रों द्वारा ग्राम छरबा में बन रहे वेटनरी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया और वहां जानवरों के बारे में जानकारी हासिल की की और वहां के व्यवस्थापक से मिलकर पशुओं के इलाज के बारे में भी जानकारी अर्जित की बच्चे कुछ जानवरों को देखकर छात्रों में पशु प्रेम भी नजर आया और बच्चों के द्वारा जानवरों के बारे में जानकारी हासिल की गई क्योंकि विभिन्न प्रांतों में इस तरह के जानवर नहीं पाए जाते छात्रों के द्वारा ग्राम सभा में शर्मा में किसानों से मिल कर प्रसन्नता जाहिर की गई और छात्रों ने कहा कि अतिथि देवो भव की परंपरा में ग्रामसभा छरबा और उत्तराखंड का कोई सानी नहीं है छात्रों के द्वारा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति का भी उनके कार्य में बेहतरीन योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया और उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा इतने प्रैक्टिकल नहीं किए गए जितने नई दिशा ने हमें जमीनी स्तर पर सिखाएं और प्रैक्टिकल कराया हम वास्तव में खेती करने की बारीकियों को जान पाए और किसानों की समस्याओं और फसलों की बीमारियों से भी अवगत हुए हमारे द्वारा किया गया अनुभव अविस्मरणीय है हम हमेशा याद रखेंगे कि हमारे द्वारा यहां आकर सर्वे किया गया था और यहां के लोग बहुत अच्छे थे उन्हें खेती करने की जानकारी भी है और वह लोग भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं यह हमारा एक विशेष अनुभव रहा है जिसे हम पूरे हिंदुस्तान से शेयर करना चाहेंगे इस सर्वे कार्यक्रम को सफल बनाने में नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक ने ग्राम सभा के किसानों जनप्रतिनिधियों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया और अगले कार्यक्रम को ग्राम जस्सोवाला में आयोजित करने के बारे में बताया
क्योंकि जस्सोवाला में भी प्रगतिशील किसान उन्नत खेती कर रहे हैं और अगले रोलर सर्वे को वहां आयोजित किया जाएगा इस बारे में ग्राम प्रधान से बात हो चुकी है इस कार्यक्रम में नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप मास्टर ट्रेनर अर्जुन कुमार कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार सदस्य राजेश कुमार रामकिशन कश्यप अमित कुमार बहादुर सिंह खरे लाखन सिंह गिरवर सिंह राठौर मेहर सिंह प्रेम सिंह सुधीर कंबोज रजनीश कुमार बेलीराम रूमी राम जयसवाल और संध्या खरे रामकरण पाल तथा ग्राम प्रधान सीमा देवी की अहम भूमिका रही है l