विकास नगर जुआ खेलते हुये चार अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया!
उपरोक्त क्रम दिनांक 24.02.2019 को मुझ प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी कोतवाली विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग हेतु अलग अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया था ।
गठित पुलिस टीम द्वारा रसूलपुर विकासनगर से चार अभियुक्त 1- चमन सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम समाल्टा सहिया तहसील कालसी देहरादून 2- नूर हसन पुत्र युसूफ निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून 3- विजेंद्र सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी डॉ गंज थाना विकासनगर देहरादून 4- कलीराम पुत्र स्वर्गीय प्रीतम निवासी ग्राम धोरापुरीया लाखामंडल तहसील चकराता देहरादून को ताश के पत्तो से बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये ताश के 52 पत्तो, व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों व बरामद ताश के पत्तो व नगदी के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को समय से मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*नाम पता अभियुक्तगण:-*
1- चमन सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम समाल्टा सहिया तहसील कालसी देहरादून
2- नूर हसन पुत्र युसूफ निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून
3- विजेंद्र सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी डॉक्टरगंज थाना विकासनगर देहरादून
4- कलीराम पुत्र स्वर्गीय प्रीतम निवासी ग्राम धोरापुरीया लाखामंडल तहसील चकराता देहरादून।

*बरामदगीः-*
52 पत्ते ताश के व
6280/- रुपये नगद

*अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।*

*पुलिस टीमः*
1- उप निरीक्षक दीपक मैठाणी
2- कानि. 417 अब्बल सिंह
3-कानि. 1428 सन्दीप कुमार
4- कानि. बबलू खान

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed