लोगों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना देगा : दल l
देहरादून : शहर की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है, आये दिन जाम से आम जनता परेसान है, अस्थाई राजधानी के बावजूद न शासन व प्रशासन ट्रैफिक में लग रहे जाम का हल नही निकाल पा रही है, मित्र पुलिस l
खेद का विषय यह है कि देहरादून की सदर तहसील व जिला खाद्य पूर्ती कार्यालय राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स डिस्पेंसरी रोड़ एक आफत बन गया है, दोनों विभाग तीसरी व चौथी मंजिल में है इन दोनों विभागों से आम जनता का रोजमर्रा का कार्य रहता हैै, विदित है कि पहले दोनों विभाग तहसील चौक में थे, बुजुर्ग,असहाय,विकलांग लोगो के लिए अगर तहसील या जिला खाद्य पूर्ती विभाग जाना हो तो राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स उनके लिए हिमालय पर्वत चढ़ना जैसे हो जाता है।
कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट की व्यवस्था भी नही है, लेकिन एक आम आदमी सहज नही है लिफ्ट से जाय विशेषकर असहाय, बुजुर्ग और विकलांग लोगो का सवाल हो तो, उत्तराखंड क्रान्ति दल सदर तहसील और जिला पूर्ती कार्यालय को पूर्व की तरह पुराने स्थानों पर विभागों को चाहता है जिससे किसी को कोई परेसानी न हो।
देहरादून की आम जनता भी यही चाहती है, उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर दोनों विभागों को पुरानी अपने बिल्डिंग में स्थान्तरण हेतु दिनाँक 16 जनवरी 2020 को एक दिवसीय धरना राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स डिस्पेंसरी रोड़ पर देगा, जिसमे जिला प्रशासन को एक माह का समय दिया जाना है कि दोनों विभागों को पूर्व की भांति पुरानी बिल्डिंग में ही संचालित किया जाय अन्यथा दल आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इससे पूर्व उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर नगर निगम देहरादून के मेयर व कमिश्नर को दिनाँक 23 दिसम्बर 2020 को एक ज्ञापन के माध्यम से पहाड़ के गांधी स्व०इंद्रमणि बड़ोनी जी के नाम पर अजबपुर में स्थित पार्क की दुर्दशा के बारे में दिया गया था, लेकिन नगर निगम के कानों में जूं तक नही रेंगी l
पहाड़ के गांधी का अपमान सरकार के साथ साथ नगर निगम प्रशासन कर रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा, उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर द्वारा सभी आंदोलनकारी संगठनों, बड़ोनी विचार मंच को लेकर अजबपुर पार्क में जल्द एक माह का समय पूर्ण होने पर धरने के साथ साथ आंदोलन करेगा।
आगनबाड़ी कार्यकत्री जो एक माह से अपने मानदेय को लेकर आंदोलन और भूख हड़ताल में है दल ने उनको समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देगा,इसी परिपेक्ष में देहरादून में महानगर और जिला एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से दिया जाएगा, प्रेस वार्ता में इमरान अहमद,समीर मुंडेपी,अशोक नेगी उपस्थित थे।