लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य l

देहरादून : आज दिनांक 28 जून 2020 को जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि  कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद  के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत किये गये लाॅकडाउन में आज कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम देहरादून के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश एवं नगर पालिका परिषदों के क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, स्थानीय बाजारों, सब्जी मंडी, एटीएम, चिकित्सालयों, दुकानों, शापिंग माॅल में सेनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फाॅगिंग किया गया।

जनमानस को डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों में सहयोग करते हुए अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने एवं पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।

जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 16 मोबाईल वैन के माध्यम से 124 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 15 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 10 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, गीता नगर गली न.01 में 15 ली0,  वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 10 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली0, खुड़़बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 10 ली0 बसंत विहार में 10 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली, सहित कुल  155 ली0 दूध विक्रय किया गया।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 43 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 304 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 291 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 171 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 237 व्यक्ति एवं देहरादून से काठगोदाम हेतु 164 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 37 काॅल प्राप्त हुई हैं,  सभी काॅल पास प्राप्त हुई।  
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
राष्ट्रीय महिला संस्था, देहरादून

परवीन शर्मा,
सचिव,
लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु खाद्य सामग्री, मास्क वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
अरविंद चैहान,
फार्मासिस्ट
क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed