लूट की योजना बनाते हुए रावण गैंग के 03 शातिर लुटेरे चढ़े दून पुलिस हत्थे l


देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून को गोपनीय रूप से जानकारी मिली थी कि जनपद देहरादून में एक बाहरी गैंग सक्रिय है जो जनपद में कोई घटना कर सकता है। जिस पर जनपद के सभी थाना चैकियों को अर्लट किया गया था। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा भी थाना क्षेत्र में बंद घरों, एटीएम बैंक, ज्वैलरी शाप, मोबाईल शाप आदि की चेकिंग एवं निगरानी के निर्देश जारी किए गये थे इसी क्रम में दिनांक 21.06.2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना एवं चैकी के पुलिस बल की अलग-अलग टीमें बनाकर चेकिंग की जा रही थी कि रात्रि लगभग 11:00 बजे थानाध्यक्ष प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि जेल के पास नदी किनारे सुनसान जगह पर कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर विश्वास कर थाना एवं चौकी के पर्याप्त पुलिस बल के साथ दबिश दी गयी तो तीन व्यक्तियों लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा गया, तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 पिस्टल 12 कारतूस एवं एक तमंचा 12 बोर व 04 कारतूस एवं 01 अदद मोटर साईकिल महाराष्ट्र नम्बर की व 07 अदद मोबाईल फोन जिसमें 04 एण्ड्रायड एवं 03 छोटे मोबाईल थे एवं 10 सिम अलग-अलग कम्पनियों के बरामद हुए सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा अपने आप को पुणे महाराष्ट्र का होना बताया तथा अपने आपको रावण गैंग का सक्रिय सदस्य होना बताया (उक्त गैंग में 22 सदस्य है जिसमें से 16 सदस्य जेल में है) और बताया कि हम लोग लगभग पिछले 02 साल से अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग शहरों में रहते है तथा पिछले 01 सप्ताह से प्रेमनगर, देहरादून में किराये के मकान में रह रहे थे हमारा सारा पैसा खत्म हो चुका है यहा से अन्य शहर में जाने के लिए आज हम लोग किसी सुनसान जगह में लूट कर फरार होने की फिराक में थे और हम इसी प्रकार चोरी, लूट आदि करके अपना जीवन यापन करते हैं क्योंकि हमारे खिलाफ महाराष्ट्र में कई संगीन अपराध पंजीकृत है हमारे खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत अभियोग भी दर्ज हैं यदि हम पकड़े गए तो हमारी जमानत 4-5 साल तक नहीं हो पायेगी तथा हमारे द्वारा अभी दिनांक 07.06.2019 को राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी के चिकली नगर निगम के अध्यक्ष दातेसाने के कार्यालय में तोडफोड एवं मारपीट आदि की गयी थी जिसके कारण महाराष्ट्र पुलिस लगातार हमारा पीछा कर रही थी। जिस कारण हम भागकर यहा आकर छिप गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में सम्बन्धित जनपद से जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त गण एक सक्रिय रावण गैंग के शार्प शूटर है जिनके खिलाफ कई संगीन अभियोग दर्ज है तथा जो नवम्बर, 2017 से फरार चल रहे है तथा अभियुक्त अक्षय प्रभाकर सांवले व गणेश मकोका के तहत फरार चल रहे है तथा इनके गैंग का लीडर अनिकेत भाव रावण की 20 नवम्बर, 2017 को दूसर गैंग द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस गैंग का पुणे, महाराष्ट्र में काफी आतंक एवं खौफ व्याप्त है जिस कारण इनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मकोका के तहत अभियोग पंजिकृत किये गये है।

*क्या है मकोका*
महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) बनाया था इसका मुख्य मकसद संगठित और अंडर वल्र्ड अपराध को खत्म करना था ।
*अभियुक्तों का नाम पता एवं आपराधिक इतिहासः-*
1- *अक्षय प्रभाकर सांवले पुत्र प्रभाकर सांवले निवासी अक्कुरेडी, सितला देवी मन्दिर सुदाय कारबोर साल थाना निगडी जिला पुणे 35, महाराष्ट्र उम्र 25 वर्ष*
1- मु0अ0सं0 225/10 धारा 326, 323 एवं 34 भा.द.वि. चालानी थाना निगडी, पुणे
2- मु0अ0सं0 220/10 धारा 323, 324 एवं 34 भा.द.वि. चालानी थाना निगडी, पुणे
3- मु0अ0सं0 442/14 धारा 482, 324, 323, 406, 34 भा.द.वि. चालानी थाना निगडी, पुणे
4- मु0अ0सं0 487/16 धारा 3/24 आम्र्स एक्ट 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना निगडी, पुणे
5- मु0अ0सं0 99/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चतुश्रृंगी, पुणे
6- मु0अ0सं0 99/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
7- मु0अ0सं0 106/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
8- मु0अ0सं0 80/17 धारा 37(1)/135 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
9- मु0अ0सं0 654/18 धारा 3(1)(2), 3(4) मकोका चालानी थाना तलेगाव, पुणे
10- मु0अ0सं0 591/18 धारा 3(1)(2), 3(4) मकोका चालानी थाना देहुरोड, पुणे
11- मु0अ0सं0 422/19 धारा 452/427/143/147/149 भा.द.वि. एवं 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना चिकली, पुणे
12- मु0अ0सं0 118/19 धारा 398/401 भा.द.वि. चालानी थाना प्रेमनगर,देहरादून

13- मु0अ0सं0 119/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना प्रेमनगर,देहरादून

*2- दिनेश पुकराज रेणुवा पुत्र पुकराज रेणुवा निवासी मोरबस्ती चिखली, साई बाबा मन्दिर के पीछे मानेचल रूम नं0 3, थाना निगडी जिला पुणे, महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष*
1- मु0अ0सं0 99/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
2- मु0अ0सं0 80/17 धारा 37(1)/135 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
3- मु0अ0सं0 106/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चिचवाड, पुणे
4- मु0अ0सं0 99/17 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना चतुश्रृंगी, पुणे
5- मु0अ0सं0 591/18 धारा 3(1)(2), 3(4) मकोका चालानी थाना देहुरोड, पुणे
6- मु0अ0सं0 389/18 धारा 37(1)/136 मु0पु0अधि0 चालानी थाना वाकड, पुणे
7- मु0अ0सं0 422/19 धारा 452/427/143/147/149 भा.द.वि. एवं 4/25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना चिकली, पुणे
8-मु0अ0सं0 118/19 धारा 398/401 भा.द.वि. चालानी थाना प्रेमनगर,देहरादून
9-मु0अ0सं0 120/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना प्रेमनगर,देहरादून

*3- आकाश गणेश पंवार पुत्र गणेश पंवार निवासी इन्द्रानगर डबल ट्री होटल के बगल में थाना पिम्परी जिला पुणे, महाराष्ट्र उम्र 23 वर्ष*
1- मु0अ0सं0 422/19 धारा 452/427/143/147/149 भा.द.वि. एवं 4/25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना चिकली, पुणे
2- मु0अ0सं0 118/19 धारा 398/401 भा.द.वि. चालानी थाना प्रेमनगर, देहरादून
3- मु0अ0सं0 121/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट चालानी थाना प्रेमनगर, देहरादून

*बरामदा मालः-*
1- 02 अदद पिस्टल आटोमेटिक देशी मय 12 कारतूस
2- 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 04 कारतूस
3- 07 अदद मोबाईल फोन एवं 10 सिम अलग-अलग कम्पनी
4- एक मोटर साईकिल प्लसर 200 सी0सी0
*पुलिस टीम*
1- श्री शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, देहरादून।
2- श्री नरेन्द्र सिंह गहलावत, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, देहरादून।
3- श्री शिशुपाल राणा, चैकी इन्चार्ज झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून।
4- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी, थाना प्रेमनगर, देहरादून।
5- उप निरीक्षक शिवराम, थाना प्रेमनगर, देहरादून।
6- कानि0 कैशर मुस्तफा जैदी, थाना प्रेमनगर, देहरादून।
7- कानि0 अमित रावत, थाना प्रेमनगर, देहरादून।
8- कानि0 नरेन्द्र, थाना प्रेमनगर, देहरादून।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में स्थानीय जनता एवं उच्चाधिकारी गणों तथा महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी है एवं उचित ईनाम देने की घोषणा की गयी।
*नोटः* – उक्त अभि0गण दिनांक 13.06.2019 से शिवपुरी, प्रेमनगर, देहरादून में किराये के मकान पर रह रहे थे मकान मालिक द्वारा उनका सत्यापन नहीं कराया गया था जिस कारण मकान मालिक के विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी। इसलिए देहरादून पुलिस की देहरादून की समस्त जनता से अपील है कि अपने किरायेदार, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन तत्काल कराये कभी भी कोई अपराधी किसी भी रूप में इसी प्रकार आकर आपके घर में शरण ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed