रूस ने तानाशाह किम जोंग-उन को दिया वॉर मेडल

मास्को । रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाजी जर्मनी पर जीत की 75वीं सालगिरह पर उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को स्मारक युद्ध पदक से सम्मानित किया है। प्योंगयांग स्थित रूसी दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दूतावास ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता को यह पदक उनके देश में जान गंवाने वाले सोवियत सैनिकों की यादों को संरक्षित रखने के लिए दिया गया है। किम को यह पदक ऐसे समय में मिला है जब हाल ही में वह कई दिनों तक सार्वजनिक रूप से नजर न आने के कारण चर्चा में रहे थे। उन्होंने आखिरकार 20 दिन बाद पब्लिक में दिखकर उनकी मौत की अटकलों पर विराम लगा दिया था।
प्योंगयांग में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर मैतसेगोरा ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सोन ग्वोन को मंगलवार को यह पदक दिया है। किम के बारे में इस महीने की शुरुआत में कयास लगाया जा रहा था कि वह बीमार हैं और समारोह में शामिल नहीं होंगे। प्योंगयांग में हुई बैठक में दिख रहा है कि रूसी और उत्तर कोरियाई अधिकारी मास्क पहने हैं। दोनों तब मास्क पहने दिख रहे हैं जब उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल रूस ने द्वितीय विश्वयुद्ध में जीत के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में 9 मई को मॉस्को में होने वाली परेड में किम जोंग-उन को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, पुतिन ने पिछले महीने कोरोना वायरस की महामारी के चलते परेड को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। वर्ष 2015 में उत्तर कोरिया के नेता ने द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 70वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को घरेलू वजहों से अस्वीकार कर दिया था।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *