राज्य में कोरोना ने मचाया तांडव, मरीजों का आंकड़ा 602 पहुंचा I

देहरादून : राज्य में आज कोरोना वायरस का बम फूट गया है. यहाँ आज दोपहर तक 102 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 102 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 602 पहुँच गया है l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार दोपहर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में आज जो 102 कोरोना पॉजिटिव मिले है, उनमे से सबसे ज्यादा 55 लोग अकेले देहरादून जिले के रहने वाले है, इसके अलावा 15 अल्मोड़ा से, 08 बागेश्वर से, 08 टिहरी से, 04 हरिद्वार से, 04 उधमसिंह नगर से, 03 नैनीताल से, 02 पौड़ी से, 02 रुद्रप्रयाग से तथा 01 मरीज पिथोरागढ़ जनपद से है I

सभी कोरोना पॉजिटिव लोग बाहरी राज्यों से यहाँ पहुंचे हैं. इनमे से ज्यादातर लोग मुम्बई (महाराष्ट्र) से लौटे है, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 602 पहुँच गया है, इसके अलावा 89 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 05 लोगों की मौत हो चुकी है l

उत्तराखंड प्रदेश में अब तक कोरोना कोविड-19 के जिलेवार मामले सामने आए l

नैनीताल 140 देहरादून 137 टिहरी 70 उधमसिंहनगर 61 हरिद्वार 47 पौड़ी 25 अल्मोड़ा 39 पिथौरागढ़ 21 चमोली 11 उत्तरकाशी दास बागेश्वर 16 चंपावत 8 रुद्रप्रयाग 5 प्राइवेट लैब्स 12 कुल 602 आंकड़ा पहुंचा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed