राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर भजनलाल शर्मा की ताजपोसी

         राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर भजनलाल शर्मा की ताजपोसी

            जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री होंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भाजपा की मंगलवार को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया जबकि विधायक दिया कुमारी एवं प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे।

बैठक के बाद पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

राजनाथ सिंह ने बताया कि इसी तरह विधायक दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा दो उपमुख्यमंत्री होंगे जबकि पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा विधायक दल के सर्वसम्मत नेता निर्वाचित हुए हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आहूत भाजपा विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे शुरू होनी थी लेकिन उससे करीब 20-25 मिनट पहले ही शुरू हो गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, चन्द्रशेखर सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं कई नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे। इससे पहले राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षकों का जयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक से पहले सुबह से ही विधायकों का भाजपा कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुुरु हुआ और दोपहर एक बजे तक सभी विधायक बैठक के लिए कार्यालय पहुंच गए थे।

बतादें कि पिछले सात-आठ दिनों से नए मुख्यमंत्री के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ, दिया कुमारी एवं डा किरोड़ी मीणा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में चली कि इनमें से कोई अगला मुख्यमंत्री हो सकता है जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आलाकमान जो नाम तय करेगा वही मुख्यमंत्री होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *