राजभवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I
देहरादून : राजभवन में 9 और 10 मार्च को आयोजित बसंत उत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के तीन दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस की टीम ने 10 मार्च 2019 को बसंत उत्सव में प्रतिभाग किया और राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिले और राजभवन में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, रेड क्रॉस उत्तराखंड द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई l
जिसका निरीक्षण प्रतियोगिता के दौरान महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया गया, इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 हाथीबड़कला के कक्षा 9 के छात्र ने प्रथम स्थान किया एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के छात्र रहे…….
सोनू धाकड़ कक्षा 9../नेहा कक्षा 11../विक्रांत कोंडल कक्षा 9 l
जिन्हें प्रसारित पत्र एवं स्मृति प्रदान किए गए, इससे पूर्व छात्रों द्वारा राजभवन में पुष्प व अन्य प्रदर्शनीओं का आयोजन किया गया, भ्रमण के दौरान उत्तराखंड रेडक्रॉस की चेयरपर्सन छाया शुक्ला महासचिव डॉक्टर आई.एस पाल पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, पूर्व शिक्षा निदेशक चंद्र सिंह ग्वाल,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज छरबा रामबाबू विमल, काउंसलर मोहिनी यादव ,महासचिव एस.एस अंसारी, राज्य आपदा सामान्यवक रेड क्रॉस आशीष कुमार एवं जूनियर रेडक्रास सामान्यवक जितेंद्र बटोहिया, जाहिद हुसैन, रूपाली शर्मा, प्रीति, सिया, सलोनी बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे I