रक्तदान ही सच्चा जीवनदान है – जे. राजेन्द्रन डीआईजी सीआरपीएफ l
उत्तर प्रदेश : चन्दौली परिवर्तन सेवा समिति व एचडीएफ़सी बैंक के संयुक्त सौजन्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र चंदौली के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी जे. राजेन्द्रन व कमांडेंट रामलखन राम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान ही सच्चा जीवनदान है हमलोगों द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं वही समिति के अध्यक्ष चन्द्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग 30-35 प्रतिशत रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है देश को प्रति वर्ष आठ से दस मिलियन यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन मुश्किल से 5.5 मिलियन यूनिट का ही प्रबंध हो पाता है परंतु नियमित तौर पर रक्तदान से हमारे शरीर को ही फ़ायदा होता है साथ ही समिति की ओर से डीआईजी जे. राजेन्द्रन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सीआरपीएफ अधिकारी राजीव कुमार एके सिंह एचडीएफ़सी बैंक से मनोज सिंह समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह संंदीप सिंह एस फ़ाज़िल सहित आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l