मुख्यमंत्री ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 का किया शुभारंभ।
देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में निरंतर बढ़ रहें साइबर अपराधों को देखते हुये आज सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 का शुभारंभ किया। आपको बता दें नरेंद्र नगर पहुँचे मुख्यमंत्री ने सिटीजन फाइनेंसियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एन्ड मैनेजमेंट सिस्टम का भी शुभारंभ किया। देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ रहें साइबर ठगी के मामलों को देखते हुये सिटीजन फाइनेंसियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एन्ड मैनेजमेंट सिस्टम प्रदेश के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा। साइबर ठगी के मामलों में प्रदेश की राजधानी देहरादून देश के टॉप 5 शहरों में शामिल हैं जहाँ ज्यादातर लोग ठगी का शिकार हो रहें हैं. ऐसे में साइबर हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ प्रदेश की जनता को राहत देगा और प्रदेश में बढ़ रहें साइबर अपराधों के मामलों में भी अंकुश लगाने के काम आयेगा।
अगर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो जाती हैं तो वह व्यक्ति तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर इसकी सुचना दें सकता हैं, सुचना मिलते ही साइबर पुलिस मामलें का तुरंत संज्ञान लेते हुये ठगों का बैंक खाता फ्रीज़ करने हेतु हर संभव प्रयास करेंगी। जिस कारण आपकी म मेहनत की कमाई को साइबर ठगों के चंगुल से बचाया जा सकें। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पुलिस के डी. जी. पी. अशोक कुमार, एस. एस. पी एस टी. एफ सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।