मित्र पुलिस की शह पर भूमाफिया ने किया बल पूर्बक अवैध कब्जे का प्रयास l

देहरादून : ग्राम नवादा थाना नेहरु कोलोनी में विगत लगभग 15-16 वर्षो पूर्व खरीदी गई सूरज भान की जमीन पर पड़ोसी भट्टे की नाजायज रूप से बेची जा रही जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे रोडवेज के एक कर्मचारी बिजेन्दर पाल व उसके परिजनों पर कहीं की जमीन कहीं पर बेची के अनुसार निरंतर पुलिस और उक्त तथाकथित भूमाफिया के बीच जुगल बन्दी चल रही थी तभी पुलिस सूरजभान की कोई भी ना ही मदद कर रही और ना ही उनकी एफआईआर दर्ज कर रही थी। इसके विपरीत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस का अवैध कृत्य करने बाले इस तथाकथित बहु माफिया के साथ दोस्ताना रहा परिणाम स्वरूप कई बार एकराय होकर गैंग बनाकर सूरजभान के गार्ड पर हमले किये गए और उनिह घायल किया गया तथा तारबाड़ व टीनशेड बलपुरबाक हटाने के प्रयास भी किये गए।
उल्लेखनीय उक्त भट्टे की जमीन पर माननीय उच्च न्यायलय व अन्य न्यायलयों के स्थगन आदेश भी पारित हैं तथा स्वर्गीय भट्टा मालिक के दिल्ली निवासी भाई निरंतर न्यायलय के आदेशों की अवहेलना करते हुए पुलिस की शह पर खेल खेला जा रहा है!
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आज उक्त बिजेंनदेर पाल के आदमी लगभग 40-50 की संख्या में कुछ औरतों को साथरात्रि करीब 11 बजे जमीन पर कब्जा करने व तार बाड़ उखाड़ने लाठी डंडों के साथ आये और हमला कर दिया तथा नुकसान पहुंचा गए।पीड़ित पक्ष के बेटे व चौकीदार शेरअली ने 100 नंबर पर मदद मांगी और सूचना दी जिस पर पहले से मन बनाये तैयार बैठे थाना इंचार्ज नेहरुकोलोनी नेगी मौके पर पहुंचे और आक्रमणकारियों को मौके से गिरफ्तार ना कर उल्टे चौकीदार शेर अली व दूसरे चौकीदार को ही धमकाने लगे और खुद राजस्व विभाग का कलेक्टर बनकर गैरकानूनी धमकी देने लगे।
पीड़ित पक्ष की आज भी कोई एफआईआर नही लिखी और सुबह चौकी आने को कह दिया।
क्या यही है TSR की उत्तराखंड पुलिस और भयमुक्त समाज की थोथी भाषणबाजी l

मित्र पुलिस की शह पर भूमाफिया ने किया बल पूर्बक अवैध कब्जे का प्रयास!
देहरादून : थानेदार ने गुंडों को मौके से गिरफ्तार ना कर 87 वर्षीय बृद्ध सूरजभान के गार्ड को ही धमकाया!
थाना नेहरू कॉलोनी के ग्राम नवादा की रात 11बजे की घटना!
पुलिस अवैध कब्जा कराने में संलिप्त!
विगत दो माह से निरंतर हो रही घटना से पीड़ित बुजुर्ग की नहीं लिख लिखी कोई एफआईआर!
भू माफिया के साथ दोस्ताना व्यवहार निभाती मित्र पुलिस!
बड़े अधिकारियों ने भी नहीं सुनी फरियाद!
कई बार किये भूमाफिया पाल ने हमले l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *