मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवमण्डल की बैठक ।

देहरादून : आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवमण्डल की बैठक मे जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष का निर्णय लिया गया, आज पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने जनता से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की ।

साथ ही इन मुद्दों पर संघर्ष का निर्णय लिया गया, कोविड 19 के कारण राज्य में भयंकर बेरोजगारी के चलते आमजनता के मध्य भारी रोष व्याप्त है, भाजपा सरकार जनता की समस्या हल करने के बजाय जनता को तरह तरह से विभाजित करने में लगी है महगाई, बेरोजगारी के लिये वर्तमान परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि मोदी सरकार के पास बडे बडे घरानों व युध्दोमाद फैलाने तथा मीडिया के खास हिस्से पर धन लुटाने के लिए है जबकि आमजनता की बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए धन देने मे यह सरकार आनाकानी कर रही है ।

मोदी सरकार कोविड 19 से निपटने मे विफल साबित हुई है, जबकि केरल की वामपंथी सरकार ने संक्रमण से निपटने तथा जनता के लिये बेहतरीन कार्य किया है जिसकी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पि भूरि भूरि प्रशंसा हुई है, किन्तु मोदी सरकार ने केरल माडल को नजरअंदाज किया,
पार्टी ने राज्य परिवहन ,पर्यटन ,होटल तथा निर्माण सैक्टर को सरकार द्वारा समुचित सहायता देनी चाहिए ।

साथ ही सभी परिवारों को 6 माह तक प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन ,आयकर दायरे से बाहर परिवारों को 7500 रूपया प्रतिमाह 6माह तक ,मनरेगा के तहत कम से कम 200दिन का काम तथा शहरी बेरोजगारी से निपटने के लिए समुचित योजना बनाना , श्रम विभाग की मनमानी पर रोक ,राज्य की राजधानी गैरसैंण तथा कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर संघर्ष चलाऐगी ।

बैठक मे राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ,सुरेंद्र सिंह सजवाण ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,लेखराज ,शम्भु प्रसाद ममगाई ,माला गुरूग आदि ने विचार व्यक्त किये ।अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed