महिला का जेवर लूट कर ले जाने वाला, अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में I
देहरादून : आज दिनाँक 13 फरबरी 2019 को द्वारा कंट्रोल रूम सूचना मिली कि एक महिला से त्यागी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा उसकी कान की वाली खीचकर ले गया है, इस सूचना पर मोके पर तुरंत चीता 5 के कर्मचारी गणो द्वारा पहुचकर पीड़ित से संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में जानकारी कर तलाश प्रारम्भ की गई, तलाश करते हुए, उक्त संदिग्ध को घटना के मात्र 1.30 घंटे में वर्क शॉप वाली गली नियर दून रेजीडेंसी से पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई, इसके कब्जे से महिला से लूटी हुई एक कान की वाली बरामद हुई, उक्त संबंध में पीड़िता श्रीमती वर्षा देवी पत्नी श्री अनिल जैन नि0 87/42 त्यागी रोड देहरादून की लिखित सूचना कि आज दिनाँक 13 फरवरी को वह घर से मंदिर जा रही थी कि जब त्यागी रोड से होटल गैलेक्सी के पास मंदिर वाली गली में जा रही थी तभी पीछे से एक लड़के ने एक दम कान की वाली कान से खींच कर भागने लगा इसका पीछा भी किया और शोर भी मचाया किन्तु वह भाग गया, तभी किसी व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी, और हम लोग उसकी तलाश करने लगे, तभी 2 पुलिस वाले आये और उसके हुलिए की जानकारी कर तलाशने लगे, कुछ देर बाद मालूम चला कि उस लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया है, इस सूचना पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना जारी है, अभियुक्त को मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सूरज उर्फ विकास पुत्र सहदेव सिंह नि0 ग्राम फेजापुर निनहना तह0 व जिला बागपत उत्तर प्रदेश । उम्र 21 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
एक कान की वाली कीमत करीब 20,000 रुपये।
पूछताछ पर इसने बताया कि यह वर्तमान में 11वी क्लास में चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज फैजपुर निनहना में पढ़ता है, पिताजी खेती करते हैं, देहरादून कोई काम देखने आया था, पैसा कमाना था, नोम्बर एक मे कही काम न मिलने पर इसने महिला को जाते देखा और उसका पीछा करते हुए जैसे ही गली में पहुची तो पीछे से एक दम उसके कान की वाली कक खीचकर भाग गया, इसने बताया कि यह इसने पहली बार किया है, ज्यादा पैसा कमाने के लालच में देहरादून आया था कि पकड़ा गया। अभियुक्त के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है, तथा लोकल थाने से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
कानि0 मनोज कुमार
कानि0 अमित तोमर
चीता 5 कर्मचारी गण
नोट- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।