महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों का धरना प्रदर्शन l

चन्दौली : पं. दिन दयाल उपाध्याय नगर के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज में ब्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर छात्रों बैठक कर धरने पर बैठ छात्र महाविद्यालय
द्वारा छात्रों से अधिक शुल्क प्रति छात्र 80 रुपये लिया गया तथा चार वर्ष से कोई पत्रिका नहीं निकाली गई पर्यावरण का 120 रुपया कई वर्षों से लिया जाता रहा है और पोस्टल फीस भी लि जाती जबकि सारा काम आनलाइन हो रहा है ऐसे ही 28 मांगों को लेकर छात्रनेता अभिनाश लखन व शारिक अख्तर के साथ सैकड़ों छात्र धरने पर बैठ गये छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं कि गई तो हम सभी आमरण अनशन पर बैठेगे जिसकी पुरी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी धरने पर बैठे छात्रों मे बाबू भारती सोनू सुमित कुमार आसिफ फिरोज मुकेश सूरज यादव अमन अजय कुमार वाजिद आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed