मसूरी। इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष स्वर्गीय नरेश आनंद जी को होटल आनंद प्लाजा में भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई।
स्वर्गीय नरेश आनंद जी, इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्यूमन राइट्स के संस्थापक अध्यक्ष रहे, आपका जन्म ०८.०२.१९५९ में हुआ था। आपके द्वारा समाज के विभिन सामाजिक संस्थाओं में अनेक दायित्वों का निर्वहन किया गया, साथ ही मानवाधिकारों के संरक्षण हेतुभी अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कराए गए। इस संस्था द्वारा अनेकों लोगो की मदद भी की गई। स्वर्गीय नरेश आनंद जी के मसूरी के हर वर्ग के साथ आत्मीयता पूर्ण संबंध थे जिसके कारण वह मसूरी के अत्यंत लोकप्रिय जननेता, समाजसेवी थे।
दिनांक १९.०४.२०२१ को कोविड की महामारी ने मसूरी का एक योग्य समाज सेवी को लील लिया, जिसका हम सभी को दुख है। आज हम सभी इंटरनेशनल मिशन फॉर ह्यूमन राइट्स के सदस्य उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
आनंद परिवार, विजय रमोला, रोहित प्रसाद, मामचंद, आबिद अली, रेखा चतुर्वेदी, विपिन चतुर्वेदी, काजल कनोजिया, दुर्गा नयाल, विजेंद्र भंडारी, श्रीमती एवम श्री मल्होत्रा, डा हरिमोहन गोयल, विनय चतुर्वेदी, प्रदीप अरोरा, नरेंद्र बिष्ट, शिव अरोरा, बैजनाथ राजपूत, सुनील रौंचेला, बबलू राणा, संदीप अग्रवाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।