मंच के अथक प्रयास से छात्रों में खुशी की लहर।
देहरादून : पूर्व घोषणा के आधार पर सभी छात्रों के साथ मंच के सदस्य जैसे ही जी0आर0डी0 इंस्टीट्यूट राजपुर रोड देहरादून पहुंचे उसी समय धरने पर बैठने की तैयारी कर रहे थे उसी समय वहां पर जीआरडी इंस्टीट्यूशनल के प्रिंसिपल धरना स्थल पर आए और मुझे कहने लगे दौलत कुंवर आपको धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है आपको चेयरमैन ने अपने ऑफिस में मीटिंग के लिए बुला रहे है।
उसके बाद सभी छात्रों की सहमति से चेयरमैन से मीटिंग के लिए पहुंचे चेयरमैन जीआरडी मुझे कहने लगे कि दौलत कुवंर आपको धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है हमने आपको गूगल में सर्च कर लिया है आप लोगों के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं इसलिए आप मुझे बताओ क्या समस्या है मैंने चेयरमैन से कहा कि समस्या आपने उत्पन्न कर रखी है जितने भी बच्चे sc.st.obc के आपके कॉलेज से पासिंग आउट हुए है।
उनका आज तक डिप्लोमा रोक रखा है चेयरमैन ने मुझे कहा आप केवल नाम बता दीजिए और सभी छात्रों के डिप्लोमा 1 हफ्ते के अंदर हम जारी कर देंगे, जहां पर भी हमारा मंच खड़ा होता है लोग गौर से सुनते हैं और उसका समर्थन भी करते है इसके पीछे आप जैसी प्रिंट मीडिया वह इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया व सभी पोर्टल के सम्मानित पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान है आज इस जीत की आपको और सभी छात्र/ छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई इस दौलत कुवर राष्ट्रीय संयोजक भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच, शादिक हसन राष्ट्रीय महासचिव भारत संवैधानिक अधिकार, विकास कुवंर जिला अध्यक्ष देहरादून ,रोहित कुमार जिला महासचिव देहरादून, मनीष कुमार , पिंकू कुमार, शुभम ,संजय , सोहन ,सुमित ,प्रवेश ,बाॅबी,नवीन ,सुशील, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।