भू-कानून पर जंग रहेगी जारी शहीद स्थल पर जा कर ली शपथ : प्रभात कुमार।

देहरादून : आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में शहीद हए, देहरादुन कोर्ट में बने शहीद स्थल पर जाकर उत्तराखण्ड भू कानून पर (सख्त) बनाने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन चलाने की शपथ ली।

शहीद पर पुष्प अर्पण किये और आम आदमी सेना (आस) उत्तराखण्ड भू कानून पर बड़ी तैयारी कर रही है, पूरे उत्तराखण्ड में इस आंदोलन ने जड़ें फलाना आरम्भ कर दिया है, प्रभात कुमार ने आने वाले दिनों में इस आंदोलन रूप रेखा तैयार करली है।

उत्तराखण्ड की जनता का इस भू कानून आंदोलन में लोगो का साथ बढ़ चढ़ कर मिल रहा है, जल्द ही इस आंदोलन अलख जला दी जाए गी, प्रभात कुमार ने ये मीडिया के माध्यम से घोषणा कर दी है।

आंदोलन के पहले दिन ही पुराने (भू कानून 2002) को जलाया जाएगा और सख्त भू कानून हिमाचल की तर्ज पर नया कानून बनाने की मांग को आंदोलन का रूप दिया जाएगा, शपथ लेने वालों में (आस) की मीडिया प्रवक्ता कोनिका चानना , यूथ विंग अध्यक्ष जिला देहरादुन नवीन, महिला जिला अध्यक्ष चेतना खत्री भी मौजूद थे।

You may have missed