भू-कानून को आम आदमी सेना का पूर्ण समर्थन : प्रभात कुमार।
देहरादून : आम आदमी सेना द्वारा उत्तराखण्ड की जनता की मांग (भू-कानून ) को लेकर आम आदमी सेना मैं पूर्ण समर्थन किया, आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से वार्तालाप करते हुए (उत्तराखण्ड भू-कानून ) को एक आंदोलन के रूप में बनाने में की इच्छा प्रकट की, प्रभात कुमार में सभी राजनैतिक पार्टी पर भी उतराखंड की इस मांग पर उतराखंड की जनता के साथ आने को कहा और उतराखंड की जनता जो कि विकास के नाम पर जब से उतराखंड बना है, लगभग 20 साल से आज तक पहाड़ पर कुछ भी काम नहीं हुहा है, और लोग आज तक इन नेताओ के द्वारा ठगा सा महसूस कर रहे है, परन्तु अब जनता इस को ओर समय नही देने जा रही हैं वो आंदोलन की तैयारी कर रही है।
प्रभात कुमार ने बीजेपी और काँग्रेस पर बड़ा आरोप लागते हुहे उत्तराखण्ड की जनता को बर्बाद करने में ये दोनों पार्टी जिमेदार माना हैं 20 साल हो गए उत्तराखण्ड बने लेकिन पहाड़ी लोगों को ना नौकरी न रोजगार और ना ही उसके मौलिक अधिकारों की रक्षा पर कोई काम हुहा है, उत्तराखण्ड का विकास नही नेता अपना विकास कर रहे थे । अपने लिये सभी सुविधा का निर्माण किया भू माफिया के साथ मिलकर पहाड़ को बेचने का काम किया । आम आदमी सेना के प्रभात कुमार ने खुली चुनौती दी हैं सभी राजनैतिक दलों के मैनिफेस्टो में एक लाइन होगी अब की बार बस” (उत्तराखण्ड भू कानून) ओर कोई जुमला नही ना फ्री बिजली ,ना रोजगार , ना झूठे वादे प्रभात कुमार का कहना है कि जनता को भू कानून चाईय और वो अपना विकास खुद करले गी । आम आदमी सेना उत्तराखण्ड में (उत्तराखण्ड भू कानून) के आन्दोलन की अलख जलाने जा रही हैं।