भू-अध्यादेश की मांग तथा देवस्थानम् बोर्ड भंग करने की मांग।
देहरादून : आज भैंरव सेना द्वारा गढ़वाल श्रीनगर में गोला बाजार पर नगर अध्यक्ष रविंद्र पंवार के नेतृत्व में एकत्रीकरण कर जोरदार नारेबाजी के साथ भू-अध्यादेश कानून को लागू करने तथा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर पहाड़ी वाद्य यंत्रों के साथ रैली का आयोजन तहसील तक किया गया तथा उप जिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित भैंरव सेना संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की भैंरव सेना के द्वारा पूरे प्रदेश भर में पहाड़ी संस्कृति और परंपराओं को बचाने के लिए भू-अध्यादेश कानून की मांग तथा देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग विभिन्न माध्यमों से की जा रही है।
मुख्य वक्ता ने कहा कि जब तक भू-अध्यादेश कानून देवभूमि में लागू नहीं होगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे और किसी भी प्रकार के आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। अभी तक संगठन के द्वारा सिर्फ ज्ञापन और धरने प्रदर्शन किए गए हैं परंतु अब भूख हड़ताल कार्यक्रम की कार्यवाई भी प्रदेश स्तर पर की जाएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय प्रचारक ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोठी ने कहा की हमारा संगठन क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर हर जगह सक्रिय है और गैर पहाड़ी गतिविधियाँ किसी भी सूरत में देवभूमि में स्वीकार्य नहीं की जायेंगी। संस्थापक सदस्य गिरिश डालाकोटी ने कहा कि हम भैंरव सेना को पहाड़ के प्रत्येक घर तक पहुंचायेंगे।
प्रदेश महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट ने कहा कि भैंरव सेना द्वारा उतराखण्ड को बांटने वाली नीतियों का विरोध कर पूरे प्रदेश को हिन्दुत्व के लिये एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रदेश संगठन मंत्री राकेश रतूड़ी ने कहा कि निकट भविष्य में भी संगठन अध्यक्ष को कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जायेगा ताकि श्रीनगर के कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार बना रहे।
कार्यक्रम में उपरोक्त उपस्थित वक्ताओं सहित शैलेन्द्र डोभाल, भूपेन्द्र भट्ट, पूरण चंद, सत्यवीर सिंह, संजीव पयाल, अन्नू राजपूत, अमरजीत सिंह, ललित पंत, रवि अण्थवाल, रूकम सिंह पंवार, प्रभा कैन्तुरा, मीनाक्षी पोखरियाल, संदीप भट्ट, पवन, बाॅबी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।