भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, रेस्क्यू जारी।
पंजाब : पठानकोट जिले में मंगलवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होकर हेलीकॉप्टर रणजीत सागर डैम में गिर गया है। अभी जानकारी नहीं है कि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे। पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराया था और रणजीत सागर में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद पहाड़ी से टकराने के बाद सेना का हेलीकॉप्टर डैम में क्रैश हो गया। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है। अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे और पायलट कहां है।