भारतीय मानव कल्याण समिति द्वारा तम्बाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया l

देवभूमि उत्तराखंड में ही बल्कि पूरे विश्व भर में आज नो टबैको डे मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को और खास कर युवा वर्ग को तम्बाकू के सेवन से बचाना, और इससे पैदा होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक करना, साथ ही तम्बाकू सेवन के नियम एव कानून भी जानकारी दी, इसी क्रम के चलते उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में कंजूमर वाईस व भारतीय मानव कल्याण समिति द्वारा तम्बाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राज्यमंत्री धन सिंह रावत और कार्यक्रम में आए स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को संबोधित करते हुए तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और उनसे कहा कि वह स्वंय तम्बाकू से दूर रहे व अपने आस पास रहने वाले लोगो को भी इससे होने वाले खतरों से अवगत कराएं, उन्होंने कहा कि तम्बाकू से निजात दिलाने के लिए हमे इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए और लोगों को समय समय पर जागरूक करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने कहा कि वह इन बातो को अपने दैनिक जीवन मे अपनाएंगे और अपने मोहल्ले व परिवार में रह रहे लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे और उन्हे इस खतरनाक नशे से मुक्ति दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका रमनप्रीत कौर जो अपने आप में एक महिला शक्ति हैं जो कि निशुल्क में गरीब व असहाय बच्चों को किताबे मुहैय्या कराती हैं वो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव प्रसाद ममगाईं (चारधाम विकास परिषद्) लोक गायिका कल्पना चौहान, रमेश भट्ट, नरेंद्र सिंह, रजनी जोशी, लक्ष्मी धोण्डियाल, ललित मोहन जोशी, गिरीश पहाड़ी, अब्बू रावत,नरेश, सीमा डोबाल, किशोर रावत समेत कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed