भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को हाईकमान ने जांच के बाद छह साल के लिए पार्टी से किया निलंबित l

उत्तराखण्ड : देवभूमि को अपशब्द कहने वाले खानपुर के भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को भाजपा हाईकमान ने जांच के बाद छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालांकि उनकी विधानसभा में सदस्यता बनी रहेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर चैंपियन के निलंबन से उत्तराखण्ड के लोगों में खुशी की लहर है।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने भी निलंबन का समर्थन करते हुए कहा कि जांच के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है। जो उन्होंने किया है वो निंदनीय था और पार्टी ने कार्रवाई करके साफ संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता को पार्टी में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हथियारों के साथ फिल्मी गाने पर डांस कर रहे थे। यही नहीं इस वीडियो में वो कथित तौर पर देवभूति उत्तराखण्ड को अमर्यादित शब्द भी कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि चैंपियन ने ये भी दावा किया था कि इस वीडियो में आवाज उनकी नहीं है और उनके विरोधियों ने ये वीडियो एडिट करके वायरल किया है।
उत्तराखण्ड आंदोलनकारी जेपी पांडे ने कहा कि चैंपियन ने पूरे उत्तराखण्ड का अपमान किया था। ऐसे करने वाले को कडी सजा मिलनी चाहिए थी। वहीं चैंपियन के पास अब बसपा या कांग्रेस का दामन थामने का विकल्प बचा है। हालांकि जो उन्होंने किया है इसके बाद चैंपियन को गले लगाकर कांग्रेस आत्मघाती कदम उठाने का रिस्क नहीं लेगी। वहीं बसपा पहले ही चैंपियन से दूरी बना चुकी है।
बसपा के प्रदेश स्तरीय नेता चौधरी राजेंद्र सिंह ने पहले ही कह चुके हैं कि चैंपियन को लेकर पार्टी का नजरिया साफ है और पार्टी में अनुशासनहीन लोगों की जरूरत नहीं है। हालांकि चैंपियन किसी दूसेर दल में ना जाकर निर्दलीय ही अपना राजनीतिक सफर जारी रख सकते हैं। क्योंकि भले ही चैंपियन विवादों में रहते हो लेकिन उनका खानपुर ​विधानसभा में पकड मजबूत हैं। वो लगातार तीन बार के​ विधायक हैं और उनकी पत्नी रानी देवयानी जिला पंचायत सदस्य हैं। इससे पहले एक बार और वो निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed