भाजपा कोविड 19 की आढ़ में आमजनता का उत्पीड़न : माकपा ।


देहरादून : आज 13 अगस्त 2020 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोविड 19 की आढ़ में भाजपा व उसकी सरकार द्वारा आमजनता के उत्पीड़न का आरोप लगाया तथा कहा सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों पर झूठे मुकदमों दर्ज करने की कडे़ शब्दों में निन्दा की है ।

पार्टी ने कहा है कि लोकडाऊन की आढ़ में जो कुछ भी हो रहा है तथा आमजन ने झेला वह सर्वविदित है ।पार्टी ने कहा है कि इस दौरान आमजनता तक विपक्ष खासकर वामपंथी दल ही थे जो तमाम दिक्कतों के वाबजूद सहायता के लिए पहुंचे ।
जबकि भाजपा ने सरकारी गैरसरकारी सामग्रियों को एकत्र कर बन्दरबांट की तथा पुलिस का उपयोग इस दौरान भी विपक्षियों व सामाजिक संगठनों की सहायता सामग्री आम जनता तक न पहुंचे इसके लिये तरह तरह से अड़चनें डाली। पार्टी ने भाजपा के उस बयान को हताशा का परिणाम बताया जिसमें उसने वामपंथी दलों पर बेबुनियाद आरोप लगाया ।

पार्टी ने कहा कि वह भाजपा की जनविरोधी, साम्प्रदायिक तथा फूटपरस्त नीति का विरोध करते हुऐ इसके खिलाफ जनता को संगठित करती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed