ब्रेकिंग न्यूज़ : मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर 14 जवान घायल।

सुकमा : जंगल में शनिवार से चल रही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 जवान गोली लगने से घायल हो गए, इसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है, घायल जवानों को हेलिकॉप्टर द्वारा सुकमा से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है, इसमें तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मिनपा इलाके में नक्सलियों की नम्बर वन बटालियन की मौजूदगी की सूचना पर चिंतागुफा व आसपास के कैम्पों से एसटीएफ व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीमों को जंगल भेजा गया था, इस बटालियन का कमांडर कुख्यात नक्सल लीडर हिड़मा है फोर्स की वापसी के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश में जवानों को फंसा लिया, मौके पर शनिवार दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक जमकर फायरिंग हुई है। सूचना मिल रही है कि इस हमले में फोर्स के दो या तीन जवान शहीद हुए है।

सूत्र बता रहे हैं कि तगड़े एम्बुश में फंसने के बावजूद जवानों ने हौसला नहीं खोया बल्कि जमकर मुकाबला किया, अचानक हुई गोलीबारी में फोर्स का ट्रेकिंग डिवाइस कहीं गुम गया और दल बिखर गया, सुकमा एसपी व बस्तर आईजी घटना की निगरानी में लगे है, पुलिस फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन शहीदों या घायलों की संख्या बताने में असमर्थता जताई है,उन्होंने कहा जब तक पूरी टीम लौट नहीं आती कैसे बता सकते हैं कि क्या हुआ है,मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली भी मारे गए हैं। टीम लौटे तो गणना होगी, तभी साफ होगा कि कितने घायल है, जिस जगह यह मुठभेड़ हुई है वह पहुंचविहीन इलाका माना जाता है, पैदल चलकर टीम को पहुंचने में वक्त लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *