मसूरी। झड़ीपानी स्थित विद्युत का एक पोल एक ओर झुका होने के कारण दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। जब कि यह पोल ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन का है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय सभासद सुरेश थपलियाल ने बताया कि झडीपानी क्षेत्र मेें एक विद्युत पोल लंबे समय से झुका है जिस पर ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन जा रही है जिसके कभी भी गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से भी अवगत कराया गया है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने एक पत्र एसडीओ विद्युत विभाग को दिया है, जिसमें मांग की गई है कि इन पोलों को शीघ्र यहां से हटाया जाए एवं उनके स्थान पर नए पोल लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया है कि वह इन पोलो को स्थानांतरित करने के लिए गए थे लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पोल से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। अगर इसे हटाया जाये तो इसके लिए अतिरिक्त आगणन बना कर देना होगा।