बागपत के टटीरी में खुला आरसीएम उत्पादों का किराना स्टोर।
बागपत : रिपोर्टर विवेक जैन
जनपद बागपत के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में सोमवार को बहुप्रतिक्षित आरसीएम उत्पादों के स्टोर का शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित कंवल सिंह चौहान ने किया।
भगतजी किराना स्टोर के मालिक देवेन्द्र भगतजी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च गुणवत्ता के किराना उत्पाद उपलब्ध कराना है। उनके इस स्टोर में आरसीएम के दैनिक घरेलू कार्य में इस्तेमाल होने वाले 150 से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध होंगे। इस स्टोर के खुलने से बागपत सहित आस-पास के गांवों के उन ग्राहको को लाभ होगा, जिनकों आरसीएम के प्रोडक्ट खरीदनें के लिये काफी दूर तक जाना पड़ता था। इस अवसर पर भगतजी किराना स्टोर की और से पदमश्री अवार्ड से सम्मानित कंवल सिंह चौहान को चंदन का टीका लगाकार, पटका पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कंवल सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भगतजी किराना स्टोर खुलने से क्षेत्र के ग्राहकों को काफी सहुलियत होगी और अच्छी क्वालिटी के सामान वह इस स्टोर से प्राप्त कर सकेंगें। आरसीएम के बारे में विशाल जैन ने बताया कि आरसीएम लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही है और देश के करोड़ो लोगों के लिये रोजगार पैदा कर रही है। वेस्ट क्वालिटी के 400 से अधिक प्रोडक्ट निर्माण करने वाली इस कम्पनी में लाखों की संख्या में डिस्ट्र्रीब्यूटर है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेविका सुनीता भगतजी, व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता, अंकुर शर्मा, अशोक, डा विरेन्द्र सिंह राणा, प्रोफेसर एस प्रकाश, अक्षय आर्य, आकांशा आर्य, अंजलि आर्य आदि उपस्थित थे।