बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को दिया ज्ञापन l

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने उत्तर प्रदेश में आए दिन हर प्रकार के अपराधों के साथ-साथ खासकर महिला उत्पीड़न बलात्कार व हत्या आदि की दिल दहला देने वाली घटनाएं घटित होने के कारण लोगों में काफी चिंताएं व आशंकाएं व्यक्त है, जिस कारण सामान्य जीवन प्रभावित है l
इतना ही नहीं बल्कि न्याय की तलाश में प्रयासरत पीड़ित महिलाओं की हत्या करने व उन्हें जिंदा जलाने आदि की दर्दनाक घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, और इसी का परिणाम है कि तेलगाना में महिला डॉक्टर की रेप व मर्डर के आरोपियों को जब पुलिस ने मार दिया तो न चाहते हुए भी उनकी सराहना करने को लोग मजबूर हुए l


उत्तर प्रदेश पुलिस के दावे और आंकड़े अपनी जगह है लेकिन वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न शोषण बलात्कार व हत्या आदि की घटनाओं से पूरा समाज त्रस्त है, क्योंकि वे देख रहे हैं कि यूपी का पुलिस व प्रशासन अपराधियों को हर प्रकार संरक्षण दे रहा है तथा आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के बजाय उनकी आव भगत ही करता रहता है स्थिति काफी विषम है तथा यूपी इन गलत कारणों से देश व दुनिया में काफी बदनाम हो रहा है यूपी में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने की सख्त जरूरत है ताकि प्रदेश की जनता को घोर अराजकता के जीवन से बचाया जा सके एक महिला होने के नाते मैं काफी ज्यादा चिंतित हूं और आपसे अनुरोध है कि राज्य की संवैधानिक प्रमुख होने के साथ-साथ एक महिला होने के नाते आप यहां की जन चिंता का उचित संज्ञान लेकर इनके प्रति राज्य सरकार को सचेत करें तथा खासकर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को व्यापक जनहित में सामान्य बनाने के लिए यह सिद्ध जो भी संभव है उसे संवैधानिक दखल व पहल करें यूपी को आज इसकी सख्त जरूरत आ पड़ी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed