बसपा संस्थापक कांशीराम के 13वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर, गोष्ठी का आयोजन l

देहरादून : बहुजन समाज पार्टी कार्यालय 15 गांधी रोड देहरादून पर डी एस फोर, बामसेफ एवं बसपा के संस्थापक माo काशीराम का 13 वां महापरिनिर्वाण दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने की जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं टिहरी लोकसभा प्रभारी हरिदास एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी रमेश कुमार थे l


गोष्टी में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने काशीराम के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए, गोष्ठी के मुख्य अतिथि हरिदास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मिशन चलाया था जिन्होंने आखिरी बार आगरा में एक रैली कर कहा कि यदि मेरे कारवां को कोई आगे नहीं ले जा सकता है तो इसे पीछे भी मत धकेलना उसी रैली में मान्यवर कांशीराम भी मौजूद थे l


जिन्होंने कसम खाई कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में आपके मिशन को पीछे नहीं जाने दूंगा उन्होंने तत्काल अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर अपने गांव पंजाब के रोपड़ जिले में जाकर अपने माता-पिता भाई बहनों से कहा कि में नौकरी से त्यागपत्र दे आया हूं l

अब में शादी नहीं करूंगा ना ही मेरा कोई बैंक में खाता होगा ना ही मेरी कोई संपत्ति होगी और में बहुजन समाज में जाकर बाबासाहेब के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा और बहुजन समाज ही अब मेरा सब कुछ होगा जिसके उपरांत माननीय काशीराम पूरे भारत में पैदल यात्रा साइकिल यात्रा करते हुए लाखों लोगों का कारवां इकट्ठा कर डी एस-4 बामसेफ व 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का गठन कर नारा दिया अब मुझे बहुजन समाज को हुकुम राम बनाना है l
जब से पार्टी बनी और जब से जब जब चुनाव आया बहुजन समाज पार्टी ने समाज के गरीब से गरीब लोगों को चुनाव लड़ा कर सत्ता के शिखर पहुंचाया आज बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई तथा भारत के सभी राज्यों में कोई न कोई प्रतिनिधि चुनकर गया है तथा लोकसभा और लोकसभा के बड़े सदन राज्यसभा में भी बसपा का प्रतिनिधित्व है, और आज हम ऐसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का कार्य हम सभी का कर्तव्य है तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी l
पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि गोष्टी में सीपी सिंह, पवन दधवाल, मान सिंह गौतम, पदम सिंह, खुशीराम, सत्य प्रकाश, शिवराम, अध्यक्ष बलजीत सिंह, शिवकुमार, सत्यपाल, पूर्व पार्षद श्रीमती उषा देवी,शकील मंसूरी, हरदयाल सिंह, रणवीर सिंह, कुन्ना सिंह, आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed