बसपा जिला इकाई उत्तरकाशी द्वारा गोष्ठी का आयोजन l

उत्तरकाशी : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई उत्तरकाशी द्वारा जिला मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि हरिदास कटारिया पूर्व विधायक एवं प्रभारी लोक सभा टिहरी विशिष्ट अतिथि संजय खत्री प्रदेश सचिव एवं लोकसभा प्रभारी जी थे ।

हरिदास कटारिया कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता एक दूसरे के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाकर बहन जी के हाथों को मजबूत बनाएं साथ ही संजय खत्री ने कहा उत्तराखण्ड में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मिलकर संगठन को मजबूत बनाकर बसपा के परचम को लहराने का काम करेंगे क्योंकि उत्तराखंड का हर आदमी तीसरे विकल्प को खोज रहा है जिसमें सर्वप्रथम बहुजन समाज पार्टी ही है, जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रत्येक व्यक्ति के घर जा जाकर मिशन से जोड़ने का काम करें, और बहन जी द्वारा उत्तराखंड में किए गए कार्यों के बारे में एवं रीति नीति से अवगत कराएं l

जिला अध्यक्ष विजयपाल तँगानी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने 19 साल पूरे हो चुके हैं बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है, गरीबों एवं पिछड़ों व दलितों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ रहे है, जिस से बचने के लिए सभी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा और तीसरे विकल्प को तन मन धन से तैयार करना पड़ेगा l

इस अवसर पर रवाई घाटी अध्यक्ष सरदार सिंह साह, महा सचिव भगीरथ साह ,जिलाउपाध्यक्ष पपेन्द्र नेगी,मामराज,कुशलपाल,गोविन्द राम,आसा देवी ,ज्ञालता देवी ,राकेश कुमार,आसुतोष,हेमन्त कुमार जाटव,अनिल कुमार,सुरेंदर भल्ला आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed