बस के धक्के से महिला की मौत, लोगो किया हंगामा, बस ड्राइवर हुआ फरार।

खबर यूपी के चंदौली से है जहाँ मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज के पास बस की चपेट में आने से महिला हुई घायल आनन-फानन में लोगों ने उसे राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से नाराज परिवार वालों ने वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी पर बस को मौके से छोड़ने का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर करीब आधे घंटे तक चक्का जाम कर दिया अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव निवासिनी फूला देवी 55 वर्ष की तबियत खराब होने पर पुत्र धरमू अपने रिश्तेदार संदीप के साथ उपचार के लिए दुलहीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय लेगया था तीनों लोग बाइक से वापस घर लौट रहे थे जैसे ही वे लोग बाइक से जीटीआर ब्रिज के समीप पहुंचे तभी पास से गुजर रही बस से बाइक में धक्का लग गया इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई इस दौरान फूला देवी बसे के पिछले चक्के के नीचे आ गई
लोगों ने बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया आनन-फानन में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने यातायात पुलिसकर्मी और होमगार्ड पर बस को छोड़ने का आरोप लगाते हुए जीटीआर ब्रिज पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया मौके पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने चालक सहित बस धानापुर से पकड़ लिया वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed