प्रेम नगर राजकीय चिकित्सालय का अविलंब किया जाए ऊचीकरण : जोशी।
देहरादून : आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा, प्रेम नगर में स्थित राजकीय चिकित्सालय का भ्रमण किया व चिकित्सा अधीक्षक से भेंट कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के ऊंची करण की फाइल शासन में जा रखी है शासन से स्वीकृति आने के बाद ही अस्पताल में कुछ किया जा सकता है ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी ने चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि कैंट विधानसभा सहित अन्य इलाकों का दबाव भी इसी अस्पताल पर है व पूरे क्षेत्र की आबादी काफी बढ़ गई है व अस्पताल में सुविधाएं ना होने के कारण मरीजों को इधर उधर धक्के खाने पड़ते हैं और कई बार तो इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो जाती है ,जो प्रमुख समस्याएं अस्पताल को लेकर सामने आई है।
उनमें मुख्य रूप से सीटी स्कैन मशीन ,एम आर आई मशीन लगाना व स्टाफ की कमी है जोशी ने कहा कि लंबे समय से जनता की शिकायत आ रही थी कि कि उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण गरीब ,मजदूर तबके के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का मुंह देखना पड़ता है जबकि सर्वविदित है कि कोरोना काल में गरीब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई है जिसके कारण वह प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने में असमर्थ है, जोशी ने राज्य सरकार से मांग करी कि वह तत्काल राजकीय चिकित्सालय प्रेम नगर का ऊंची करण करें व यहां पर समुचित इलाज की व्यवस्था करवाएं ताकि गरीबों को इलाज के लिए धक्के ना खाने पड़े।
पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही इसका ऊंची करण नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वृहद आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विक्की नायक, हरचरण सिंह ,अंकित शर्मा, अमन बत्रा, प्रवीण वर्मा, अशोक वर्मा, दिव्यम अग्रवाल, अनिल सिंह, अखिल कुमार ,होरी लाल, अशोक मल्होत्रा, सुधीर चौधरी , अनुराग जकोतरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।