प्रधानाध्यापकों का भी हो गृह जनपद में तबादला : एसोसिएशन l

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने विद्यालयी शिक्षा सचिव एवं निदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षकों की विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग की है।

1 – प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षकों सहित प्रधानाध्यापकों को भी गृह जनपद में स्थानांतरण का अवसर दिया जाए।

2 – नैनीताल , हरिद्वार व पिथौरागढ़ में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में की गई पदोन्नतियों में आई विसंगतियों को सुधारा जाए।
3 – वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन निर्धारण का आदेश जारी किया जाए।
4 – चयन व प्रोन्नत वेतनमान में एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि की जाए ।
5 – शिक्षकों को भी एसीपी व पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
6 – एक सत्र में अपने गृह जनपद जाने के लिए पूर्व की भांति यात्रा अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए ।
7 – स्थानांतरण व पदोन्नति में भी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए।
8 – वर्ष 2001 से 2007 के बीच तदर्थ पदोन्नत प्रवक्ताओं (एस-सी संवर्ग) को पदोन्नति तिथि से गणना करते हुए चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए।
9 – शिक्षकों के मध्य सत्र में अधिवक्ता आयु पूर्ण करने पर स्वतः सत्रांत लाभ की व्यवस्था की जाए ।

10 – जूनियर हेड मास्टर को अगली पदोन्नति उप शिक्षा अधिकारी के रूप में दी जाए।
11 – मंडल परिवर्तन के उपरांत एलटी शिक्षकों की वरिष्ठता पूर्ववत नियुक्ति तिथि से रखी जाए ।
12 – राजकीय इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में प्रारंभ किया जाए ।
13 – विद्यालयी शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के सभी पदों हेतु तत्काल विज्ञप्ति जारी की जाए। 14 – कोरोना महामारी के चलते कुछ निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों को विद्यालय में बुलाकर मासिक परीक्षाएं ली जा रही हैं इसकी जांच कर कारवाई की जाए।

बेसिक संवर्ग में अभी तक जो स्थानांतरण जनपद से बाहर होते हैं केवल सहायक अध्यापकों के होते हैं हमारा निवेदन है कि प्राइमरी हेड और जूनियर हेड के भी गृह जनपद में स्थानांतरण होनी चाहिए

नैनीताल हरिद्वार और पिथौरागढ़ में पदोन्नति में कुछ शिकायतें आई हैं जो शिक्षकों द्वारा जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों को की गई है हमारा निवेदन है कि उसकी जांच कर उनको सही किया जाए

वर्ष 2001 से 2007 तक अनुसूचित जाति के तदर्थ प्रवक्ताओं को पदोन्नति तिथि से चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए सामान्य संवर्ग वाले यह लाभ प्राप्त कर चुके हैं

जूनियर हाई स्कूल से सहायक अध्यापक हाई स्कूल में एलटी में चला जाता है लेकिन जो जूनियर हाई स्कूल के हेड मास्टर होते हैं उनको पदोन्नति नहीं मिलती है हमारा निवेदन है कि उनको उप खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएं

मंडल परिवर्तन के उपरांत एलटी संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता उनकी नियुक्ति तिथि से ही निर्धारित की जाए

राजकीय इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में प्रारंभ किया जाए

विद्यालय शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के सभी पदों हेतु तत्काल विज्ञप्ति जारी की जाए

कुछ निजी विद्यालयों द्वारा जुलाई माह में छात्रों को विद्यालय बुलाकर मासिक परीक्षा आयोजित करवाई गई इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed