पैरावेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को विज्ञापन l
दिनांक 17 फरवरी 2019 को विक्रम सिंह प्रदेश अध्यक्ष पैरावेट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड ने प्रेस क्लब के माध्यम से मुख्यमंत्री को विज्ञापन दिया l
जिसमें बताया कि 7 फरवरी 2019 से वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड मानदेय की मांग को लेकर 24 घंटे रात दिन धरना स्थल पर बैठे है लेकिन सरकार की ओर से कोई भी संबंधित अधिकारी इन से मिलने कथा इनकी कोई भी खबर लेने नहीं आया यह कौन सी न्याय प्रणाली है जिसके तहत आप के राज के लोग धरने पर बैठे हैं और आपके विभाग के कर्मचारी शांत बैठे हुए हैं यह कौन सा शासन चल रहा है इस शासन की घोर निंदा करते हुए मैं पूरे प्रदेश के पैरावेट की ओर से आपसे विनती करता हूं कि हमारे इस प्रकरण को संज्ञान में लें तथा इस पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें महोदय हम पैरावेट कई वर्षों से पशुपालन विभाग के लिए कृत्रिम गर्भाधान पशु गणना टीकाकरण आदि का कार्य कर रहे हैं तथा समय-समय पर विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं महोदय हम लोग पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं तथा विभाग हम पर धमकी तथा दबाव बना रही है कि आप लोग फील्ड में जाकर काम कीजिए महोदय हमें प्रतिदिन धमकी भरे पत्र मिल रहे है इनको जरा संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, विक्रम सिंह प्रदेश अध्यक्ष पैरावेट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड I