परिवहन क्षेत्र की समस्या को हल करें राज्य सरकार : सीपीएम l

देहरादून : आज दिनांक 29 मई 2020 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोविड 19 के कारण राज्य में ठप्प पडी परिवहन व्यवस्था की अतिशीघ्र बहाल करने की मांग राज्य सरकार से की है, पार्टी ने कहा है कि सरकार के समय पर फैसले न लेने कारण आम जनता को आवागमन के लिये भारी राशि चुकानी पड रही है ।

पार्टी की बैठक मैं राज्य सरकार द्वारा परिवहन क्षेत्र मैं आपरेटरों ,चालकों ,परिचालको तथा हैल्परो के लिये आर्थिक सहयोग की धोषणा न करने पर भी गहरी चिन्ता व्यक्त की है, पार्टी ने कहा है कि इस क्षेत्र से जुड़े लाखों लोग अत्यधिक कष्टकारी जीवन जीने के लिए वाध्य है l

परंतु सरकार उनके कष्टों की अनदेखी कर गैरजिम्मेदाराना रवैया अपना रही है, राज्य मैं हजारों हजार बस ,नगर बस सेवा ,विक्रम ,आटो ,ई रिक्शा टैक्सी ,मैक्सी तथा ट्रक आदि वाहन हैं जिन पर हजारों हजार की आजीविका व रोजगार चलता आया है, इस महत्वपूर्ण सैक्टर की अनदेखी करना अत्यधिक दुखद है ।

पार्टी ने कहा है कि इस सन्दर्भ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अनेकों ज्ञापन दिये जा चुके है, परंतु किसी भी ज्ञापन को संज्ञान में नहीं लिया गया है, पार्टी ने बैठक के माध्यम से पुनः तीन मॉगे सरकार के समक्ष रखी हैं I

1- परिवहन सेवाओं मे लगे सभी वाहनों के सभ प्रकार के टैक्स माफ किये जाऐं ।

2- परिवहन से जुड़े सभी आपेरेटरो ,चालकों ,परिचालको ,हैल्परो को समुचित मुआवजा दिया जाऐ ।

3- सोशल डिस्टेशिग के नाम पर कम सवारियों को बिठाने के प्रावधान के चलते अतिरिक्त सवारियों का किराया सरकार भरे या फिर सामान्य स्थिति तक सभी वाहनों का अधिग्रहण कर समुचित धनराशि इस क्षेत्र मे लगे लोगों को दे,बैठ मे पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी सुरेंद्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,लेखराज आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed