पं0 दीनदयाल उपाध्याय,एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी (रजि0) द्वारा सम्मान समारोह l

देहरादून : पं0 दीनदयाल उपाध्याय, एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी (रजि0) द्वारा आज दिनाँक- 04-09-19 को पुलिस कार्यालय देहरादून में दून पुलिस के 12 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मानित करते हुए शाॅल, सम्मान पत्र तथा पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाते हुए एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिसमें थाना रायपुर में दिनाँक: 02-06-19 को नेहरू ग्राम स्थित टैन्ट हाउस में लगी आग से अपनी जान की परवाह किये बिना 04 व्यक्तियों का जीवन बचाने वाले 02 पुलिस कर्मियों कां0 केशर सिंह पवांर तथा कां0 सुरेन्द्र खन्तवाल को, थाना रायपुर में दिनांक: 06-07-19 को दशमेष विहार में मकान में लगी आग से 06 व्यक्तियों का जीवन बचाने में अदम्य साहस एंव निर्भिकता से कार्य करने वाले 02 पुलिस कर्मियों कां0 फैजान अली तथा कां0 राजेश कुमार को, थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक: 18-08-19 को मालदेवता क्षेत्र में सोंग नदी के तेज बहाव में बह रही जीप में से 04 व्यक्तियों को रैस्क्यू करने वाले उ0नि0ना0पु0 मनोहर सिंह रावत, कां0 राकेश डिमरी, कां0 मनमोहन नेगी, कां0 पंकज कुमार तथा कां0 रणजीत राणा को, दिनांक: 25-08-19 को नेहरूग्राम क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे चीता कर्मी कां0 राजेश कुमार ने उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी पर किये गये जानलेवा हमले से आरक्षी द्वारा स्वंय पर खुखरी का वार झेल कर महिला को बचाया गया, जिसमें आरक्षी को गम्भीर चोटें आयी। इसी प्रकार में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनांक: 05-07-19 को 02 सम्प्रदायो के मध्य रैली निकाले जाते समय तनाव की स्थिती उत्पन्न होने पर निर्भिकता के साथ दोनो पक्षों को अलग करते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने वाले कां0 प्रदीप कुमार व कां0 पंकज मलासी, जिनके द्वारा शहर में एक बडी साम्प्रदायिक घटना को होने से रोका गया, को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा संस्था के द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की गयी तथा बताया कि संस्था द्वारा इस प्रकार पुलिस के उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सम्मानित करने से पुलिस विभाग में इसका सकारात्मक संदेश जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि पुलिस की कार्यों की बुराई करना सबसे आसान कार्य है तथा ऐसे बहुत कम ही मौके आते हैं, जब जनता द्वारा पुलिस के द्वारा किये गये कार्याें की सराहना की जाये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी द्वारा सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियो को बधाई देते हुए बताया कि पुलिस के काम को सबसे मुश्किल और सबसे thank less है। पुलिस के हमारे साथी जिस तरीके से समाज में सौहार्द एंव सुरक्षा बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं, उसका श्रेय उन्हें कम ही मिलता है । दिन हो या रात, हर वक्त पुलिस का साथ हमें चाहिए होता है, प्रत्येक त्योहार में हम सभी अपने परिवार के साथ मौजूद रहकर उसका आनंद लेते है परंतु पुलिसकर्मी चौराहों पर खड़े होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, बावजूद इसके समाज पुलिस को अपशब्द कहता है। अन्त में उनके द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुनः बधाई दी गयी। संस्था की अध्यक्ष नेहा जोशी ने बताया कि उनकी संस्था समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करती है। उनकी संस्था द्वारा अपने वर्दी वाले साथियों को धन्यवाद करने की यह एक छोटी सी कोशिश है । अन्त में उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को भरोसा दिलाया कि एक सामाजिक संस्था के रूप में वे सभी एक सुरक्षित उत्तराखंड की मुहिम में हमेशा पुलिस के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से अपेक्षा की कि एक युवा होने के नाते सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग संस्था को हमेशा मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed