निर्वाचन आयोग द्वारा 12 व 13 दिसम्बर 2020 को चलाया जा रहा विशेष अभियान।

देहरादून : दिनांक 09 दिसम्बर 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की  रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किए जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। साथ ही जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पल प्राप्त किए जा रहे का पूर्ण विवरण तत्काल अद्यतन करते हुए, उनकी स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवागमन की गतिविधि पर भी निगरानी रखी जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं समस्त नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही नियमित सेनिटाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटल व्यवसायियों, अन्य लघु व्यवसायियों के साथ ही जनमानस से अपेक्षा की है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के    दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 171 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23306 हो गयी है, जिनमें कुल 20400 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1830 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3834 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 1048 सैम्पल लिए गए, जिनमें कुल्हाल चैक पोस्ट पर 1 तथा रेलवेस्टेशन पर 2 कुल 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 365 एन्टीजन,  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 47 आरटीपीसीआर तथा 39  एंटीजन, रेलवे स्टेशन पर 623 एन्टीजन,  कुल्हाल चैक पोस्ट पर 20 एन्टीजन तथा आईएसबीटी पर 01 एन्टीजन सैम्पल लिया गया।  जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 77 व्यक्तियों के चालान किए गए।
—0—

देहरादून दिनांक 09 दिसम्बर 2020 (जि.सू.का), अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (नगर मजिस्टेªट/समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार) को निर्देश दिए कि  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियति तिथियों 12 व 13 दिसम्बर 2020 को चलाए जा रहे विशेष अभियान में सम्बन्धित बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों में पर्याप्त संख्या में प्रारूपों के साथ प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। उक्त नियम अभियान की तिथियों पर प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर औचक निरीक्षण भी किया जाए। विशेष अभियान की तिथियों हेतु प्रारूप कम होने की दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून से शीघ्र प्राप्त कर लिए जांए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed