निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 03 भाजपा नेताओं को 06 साल के लिए किया निष्कासित l
चंडीगढ़ : 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता टिकटों के बंटवारे को लेकर बगावत पर उतर आए थे। हरियाणा में बीजपी ने पार्टी के आदेश ना पालन करने पर 3 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। बीजेपी ने पार्टी के उन बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है जिन्होंने अपने नामांकन वापस नहीं लिए थे और बीजेपी या उसके सहयोगियों के उम्मीदवार के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं।
बीजेपी ने हरियाणा में 1 बागी विधायक और 2 अन्य को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए इन तीनों पर ये कार्रवाई की है। इनमें एक रेवाड़ी से विधायक रणधीर कापड़ीवास, महम से बीजेपी के टिकट के मुख्य दावेदार माने जाने वाले बलराज कुंड और बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और 2014 में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान शामिल हैं।