नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सर्वदलीय विशाल धरना,जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन ।
देहरादून : आज दिनांक 19 दिसम्बर 2019 नागरिक संशोधन कानून लागू होने के खिलाफ आज देहरादून के गांधी पार्क पर विशाल धरने का आयोजन किया, जिसमें मोदी व अमितशाह की तानाशाहो व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई, तथा याद दिलाया गया कि हिटलर शाही ज्यादा दिन नहीं चलेगी अन्त हिटलर जैसा ही होगा ।
धरने के दौरान सीपीआई, सीपीएम सीपीएम एल,बसपा, सपा, कांग्रेस, महिला मच,पीपुल्स फोरम, नागरिक मंच ,बुध्दिजीवियों, सेवानिवृत्त प्रशानिक अधिकारियों, प्रोफेसरो ,कलकारो,एसएफआई,अधिवक्ता संघ आदि ने हिस्सेदारी की ।
इस अवसर पर नागरिक संशोधन कानून 2019 की प्रतियां जलाई गई तथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, धरने में राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी मायादत्त जोशी ने ज्ञापन लिया, इस अवसर पर सीपीआई के राज्य सचिव समर भण्डारी, सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिह नेगी ,सीपीएम एल के नेता इन्देश मैखुरी ,सपा के पूर्व अध्यक्ष डा एस एन सचान ,बसपा जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, रमेश कुमार, सत्येंद्र चोपड़ा, अब्दुल मलिक, आसाराम, पदम सिंह, खुशीराम, काग्रेंस नेता संजय भट्ट, गरिमा दसौनी, महिला मंच की संयोजक कमला पन्त ,पूर्व आयुक्त आईएएस एस एस पागती,पीपुल्स फोरमके जयकृत कण्डवाल,महिला समिति की इन्दु नौडियाल ,समाजसेवी बीरेंद्र पैन्यूली,सुरेंद्र सिह सजवाण, बच्चीराम कौसवाल,गीता गैरोला ,राजेन्द पुरोहित ,लेखराज अनन्त आकाश , शिवप्रसाद देवली , अशोक शर्मा ,ईश्वर पाल ,नितिन मलेठा ,हिमांशु चौहान ,एस एस रजवार,शम्भू ममगाई ,पीपुल्स साइन्स केविजय भट्ट ,इन्देश नौटियाल ,अजनुरैशा असारी, ट्रेड यूनियन के कृष्ण गुनिया ,भगवन्त पयाल,एस एस नेगी ,रविन्द्र नौडियाल ,शेर सिह राणा ,जगमोहन मेहन्दीरता आदि बडी सख्यां मे लोग शामिल थे, इस अवसर पर काकोरी के शहीदो को याद किया गया, सचिव सीपीएम I